Saturday, June 29, 2024
Homeदेश-समाजबस्ते में कपड़ों के बीच ड्रग्स भरकर ला रही थी राबिया, सूरत पुलिस ने...

बस्ते में कपड़ों के बीच ड्रग्स भरकर ला रही थी राबिया, सूरत पुलिस ने दबोचा: पूछताछ के बाद 5 जगह मारी रेड; शफीक, फैजल समेत 9 गिरफ्तार

पुलिस ने शुरू से ही राबिया के पीछे 2 कॉन्स्टेबल लगा दिए थे ताकि उसके हर मूवमेंट पर नजर रखी जा सके। साथ ही उसके डिलीवरी एजेंट्स को भनक तक नहीं लगने दी कि वे क्राइम ब्रांच के रडार पर हैं।

गुजरात में कई ड्रग तस्करों की गिरफ्तारी हुई है। इनमें एक महिला तस्कर भी शामिल है। उसका नाम राबिया शेख है। पता चला है कि राबिया अपने बस्ते में कपड़ों के भीतर ड्रग छिपाकर उन्हें सूरत में तस्करी के लिए ला रही थी। हालाँकि सूरत क्राइम ब्रांच ने उसे स्टेशन से अरेस्ट कर लिया। उसके साथ उसका साथी शफीक खान भी दबोचा गया है। इसके अलावा इस कार्रवाई के बाद हुई पूछताछ से कई तस्करों को हिरासत में लिया गया है। अब तक कुल 9-10 गिरफ्तारियों की बात सामने आ रही है।

उल्लेखनीय है कि राबिया की गिरफ्तारी उस समय सामने आई है जब सूरत में पुलिस लंबे समय से ड्रग के विरुद्ध एक्शन में है। इसी क्रम में सूरत क्राइम ब्रांच को राबिया के आने की सूचना मिली थी। उन्हें पता चला था कि मुंबई के गोवंडी में रहने वाली एक महिला राबिया शेख एम.डी.ड्रग्स की बड़ी खेप लेकर सूरत आ रही है। इसी टिप पर सूरत रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने निगरानी रखी और मुंबई से जैसे ही ट्रेन सूरत आई राबिया और शफीक को पुलिस ने दबोच लिया।

इंडिया टीवी खबर में बताया गया है कि सूरत पुलिस इस केस पर पिछले 1 महीने से भी ज्यादा समय से काम कर रही थी। उन्होंने सारे अपराधियों की डिटेल्स इकट्ठे कर लिए थे। राबिया को लेकर उनके पास जानकारी आई थी कि वो ट्रेन, सूरत आने के लिए ट्रेन, बस और रिक्शे चेंज करती रहती थी। इस बार पुलिस ने शुरू से ही राबिया के पीछे 2 कॉन्स्टेबल लगा दिए थे ताकि उसके हर मूवमेंट पर नजर रखी जा सके। साथ ही उसके डिलीवरी एजेंट्स को भनक तक नहीं लगने दी कि वे क्राइम ब्रांच के रडार पर हैं।

राबिया के मुंबई से सूरत पहुँचने के बाद उसपर कार्रवाई की गई। छानबीन में राबिया के पास एक स्कूल बैग मिला। उसकी जाँच हुई तो उसमें उसने कपड़ों के बीच में ढाई सौ ग्राम एमडी ड्रग मिला। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो इन लोगों ने कुछ अन्य ड्रग पेडलर्स के नाम और पते भी बताए। इसके बाद सूरत क्राइम ब्रांच ने 5 जगहों पर रेड मारी। इन जगहों मे होटल से लेकर आरोपितों के घर शामिल हैं।

पहले पता चला कि राबिया और शफीक द्वारा बताए गए मोहसिन शेख, सरफराज उर्फ सलमान और फैजल पाल इलाके के काचा मरीना होटल में हैं। हालाँकि जब पुलिस गई तो वहाँ पर सिर्फ सरफराज ही था। चेकिंग के दौरान होटल के कमरे से 28 ग्राम एमडी ड्रग बरामद हुआ, फिर रान्देर इलाके में स्थित रमा रेजिडेंसी के पास रोड से फैसल अल्लारखा कचरा और यासीन बाबुल मुल्ला को 31 ग्राम ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया। इसके बाद मोहसिन शेख और अशफाक शेख की तलाशी में उनके घरों में भी रेड मारी गई।

छापे के वक्त अशफाक ने दूसरे की छत पर कूदकर भागने की कोशिश की, हालाँकि वो नाकाम हो गया। चोट आने पर तुरंत अस्पताल ले जाया गया। पड़ताल के दौरान 14 ग्राम ड्रग मिला। इसी तरह नानपुरा श्रुति हॉस्पिटल के सामने से आसिफ सैयद उर्फ़ बाबू को भी पुलिस ने पकड़कर उसके पास से भी 27 ग्राम एम.डी. ड्रग बरामद किया।

कुल मिलाकर सूरत क्राइम ब्रांच ने 5 जगह रेड डालकर 354.650 ग्राम ड्रग्स और 1.930 ग्राम गांजा भी बरामद किया। इस कार्रवाई में गोवंडी की राबिया के अलावा यूपी के जौनपुर का शफीक खान पठान, भरूच के सरफराज और सलमान, सूरत के फैसल अल्लारखा कचरा, यासीन बाबुल मुल्ला, अशफाक मोहम्मद, युनिस शेख और आसिफ सैयद को गिरफ्तार किया गया।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

NEET पेपर लीक केस में CBI ने एहसानुल हक़ और इम्तियाज को दबोचा, इसी के सेंटर का प्रश्न पत्र पटना में मिला था: शिक्षा...

झारखंड के हजारीबाग से ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक़ और वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज को गिरफ्तार किया है। CBI इनसे इससे पहले पूछताछ कर रही थी।

महाभारत का दुर्योधन सरकार को देता है जमीन का टैक्स, उसके नाम पर है इलाके की भूमि: केरल में है भव्य मंदिर, ‘सौम्य’ देवता...

केरल के कोल्लम के एक गाँव में महाभारत के खलनायक दुर्योधन का अनोखा मंदिर है। मंदिर द्वारा दुर्योधन के नाम से सरकार को टैक्स भी दिया जाता है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -