तमिलनाडु में डीएमके यूथ विंग के सचिव देवेंद्रन पर 22 वर्षीय महिला शशिकला का यौन उत्पीड़न और हत्या करने का आरोप है। बताया जा रहा है कि देवेंद्रन ने महिला के साथ चार साल तक बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या कर दी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला की हत्या चेंगलपट्टू जिले के चेयूर के पास नैनार कुप्पम में कर दी गई। शशिकला एक निजी कंपनी में काम करती थी और नैनापर कुप्पम की मूल निवासी थी। कथित तौर पर देवेंद्रन और उसके भाई पुरुषोत्तमन ने उसका यौन उत्पीड़न किया और बाद में जब महिला ने इससे इनकार किया शिकायत करने की बात कही तो देवेंद्रन ने उसे मौत के घाट उतार दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि देवेंद्रन और पुरुषोत्तमन ने चुपके से महिला का नहाते समय का आपत्तिजनक वीडियो बना लिया था और फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर दोनों ने उसके साथ यौन उत्पीड़न किया।
महिला ने आरोपितों को चेतावनी दी कि वो अपने माता-पिता को इसके बारे में बता देगी, जिसके बाद गुस्से में डीएमके पदाधिकारी ने उसकी हत्या कर दी। और इसे इस तरह से पेश किया जैसे पीड़िता ने फाँसी लगाकर आत्महत्या किया हो।
बाद में शशिकला के भाई ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता की हत्या के बाद से ही दोनों आरोपित फरार हैं। पुलिस देवेंद्रन और उसके भाई पुरुषोत्तमन की तलाश कर रही है।
महिला की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने Justice For Sasikala का ट्रेंड चलाया और डीएमके नेता के खिलाफ कार्रवाई की माँग की।
What is #JusticeForSasikala?
— Chinmayi Sripaada (@Chinmayi) July 3, 2020
A 22 year old girl was reportedly filmed while bathing by 2 men (brothers). That video was used to blackmail and sexually assault her for 4 years. On 24th June, she was found hanging. Her family suspects murder and demands justice. Suspects missing.
एक यूजर ने पीड़िता के लिए न्याय की माँग करते हुए लिखा कि एक 22 वर्षीय लड़की को 2 आदमियों (भाइयों) द्वारा नहाते समय कथित तौर पर फिल्माया गया था। उस वीडियो का इस्तेमाल 4 साल तक उसे ब्लैकमेल और यौन उत्पीड़न करने के लिए किया गया था। 24 जून को उसे फाँसी पर लटका पाया गया था। उसके परिवार को हत्या का संदेह है। वो न्याय चाहते हैं, उन्हें न्याय मिलना चाहिए।
And that suspected person is DMK youth wing secretary 😤 #JusticeForSasikala but now DMK is treading the tag #DMK4YOUTH 😪 are they celebrating this incedent 🥴 pic.twitter.com/ZvmBK8qeeI
— Thala_rasigan (@thala_for_life) July 4, 2020