Monday, December 23, 2024
Homeदेश-समाजछुट्टी पर गाँव आए थे भारतीय सेना के जवान प्रभु, DMK पार्षद और उसके...

छुट्टी पर गाँव आए थे भारतीय सेना के जवान प्रभु, DMK पार्षद और उसके साथियों ने पीट-पीटकर मार डाला: तमिलनाडु की घटना

पानी टंकी के पास कपड़ा धोने को लेकर हुए विवाद को स्थानीय लोगों ने सुलझा दिया था। लेकिन उसके बाद डीएमके पार्षद अपने साथियों के साथ सैनिक के घर आ धमका। हमला कर दिया।

तमिलनाडु के कृष्णागिरि में भारतीय सेना के जवान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। रिपोर्टों के मुताबिक छुट्टी पर घर आए सैनिक प्रभु और उनके बड़े भाई प्रभाकरण का डीएमके (DMK) के पार्षद आर. चिन्नासामी के साथ विवाद हुआ था। इसके बाद चिन्नासामी और उसके 8 साथियों ने प्रभु पर हमला कर उन्हें बुरी तरह पीटा। अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने अब तक 6 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। तमिलनाडु में इस समय कॉन्ग्रेस के सहयोगी डीएमके की ही सरकार है। इस घटना पर मुख्यमंत्री स्टालिन की चुप्पी को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।

कृष्णागिरि पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 8 फरवरी, 2023 की दोपहर प्रभु और प्रभाकरण का स्थानीय पार्षद चिन्नासामी के साथ विवाद हुआ था। पानी टंकी के पास कपड़ा धोने को लेकर हुए झगड़े को स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर सुलझा दिया था। उसी दिन शाम को चिन्नासामी 8 साथियों के साथ प्रभु और प्रभाकरन के घर आ धमका। उनलोगों ने दोनों भाइयों पर हमला कर दिया। इस हमले में प्रभु के सर पर चोट लगी। चोट लगने के बाद प्रभु को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ मंगलवार (14 फरवरी, 2023) की रात उनकी मौत हो गई।

सैनिक की मौत के बाद भाजपा और एआईएडीएमके की तरफ से राज्य में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए जा रहे हैं। एआईएडीएमके प्रवक्ता कोवई साथ्यन ने कहा कि जब भी डीएमके सत्ता में होती है राज्य की कानून-व्यवस्था चरमरा जाती है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सेना के जवान तक की हत्या की जा रही है।

तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के.अन्नामलाई ने भी घटना को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि DMK पार्षद द्वारा सैनिक की हत्या की खबर सुनकर वे हैरान हैं। DMK शासन में सैनिक अपने गाँव में भी सुरक्षित नहीं हैं। डीएमके देश की सरहदों की रक्षा करने वाले सैनिकों के परिवार को धमकाने, हमला करने और हत्या करने की हद तक जा चुकी है।

प्रभु की मौत के बाद से ही पार्षद चिन्नासामी फरार है। पुलिस के मुताबिक हमला करने वालों में उसका बेटा राजापांडी और गुरु सूर्यमूर्ति भी शामिल थे। उनके अलावा अन्य आरोपित भी चिन्नासामी के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। स्थानीय पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर चिन्नासामी के बेटे राजापंडी समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। चिन्नासामी की तलाश में छापे मारे जा रहे हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -