जम्मू-कश्मीर के नौगाम के अरीबाग में भाजपा नेता अनवर खान के घर पर आतंकी हमला हुआ। इसमें पुलिस के एक जवान रमीज राजा की मौत हो गई। हमले को अंजाम देने के बाद आतंकी पुलिसकर्मी की एके-47 भी लेकर फरार हो गए। आतंकियों की तलाश में सेना और पुलिस टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है।
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक आतंकियों की गोली से जवान घायल हो गया था। बाद अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में उसकी मौत हो गई। रिपोर्ट में बताया गया है कि जिस वक्त ये हमला हुआ उस दौरान भाजपा नेता अनवर खान उत्तरी कश्मीर में कैंपेन कर रहे थे। इस कारण वह अपने घर पर नहीं थे।
#NewsAlert | Guard post of BJP leader attacked in North Kashmir. Police party rushed to spot.
— TIMES NOW (@TimesNow) April 1, 2021
Details by Ieshan Wani & Sohil. pic.twitter.com/LYKKXzJcnG
अनवर खान भाजपा के बारामुला जिले के सचिव और कुपवाड़ा जिले के इंचार्ज हैं। 2018 में भी पुलवामा में उन पर आतंकियों ने गोली चलाई थी। उस दौरान उन्हें बचाने के चक्कर में एक पुलिस अधिकारी बुरी तरह से घायल हो गए थे।
जम्मू-कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने कहा कि गर्मी के मौसम में संदिग्ध हमलों के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेताओं की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। दैनिक जागरण की खबर के मुताबिक बीते चार दिन में यह दूसरा बड़ा आतंकी हमला नेताओं पर हुआ है। बीते सोमवार को सोपोर में हुए आतंकी हमले में दो काउंसलरों की मौत हो गई थी। वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक पीएसओ वारगति को प्राप्त हो गया था। आतंकी संगठन द रेजिस्टेंट्स फ्रंट ने इसकी जिम्मेदारी भी ली थी।