उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से धार्मिक भावनाएँ आहत करने के आरोप में गिरफ्तार नजर मोहम्मद उर्फ बादशाह का आतंकी कनेक्शन सामने आ सकता है। पुलिस को आरोपित के फेसबुक अकाउंट पर पाकिस्तानी युवक के साथ एक फोटो मिली थी, जिसमें उक्त युवक AK-47 राइफल लिए हुए दिखाई दे रहा है।
दरअसल, मेरठ के भावनगर क्षेत्र से पुलिस ने नजर मोहम्मद को फेसबुक पोस्ट द्वारा हिन्दुओं की धार्मिक भावनाएँ आहत करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। इसके बाद, जब आरोपित की अन्य फेसबुक पोस्ट देखी गई तो उसमें पाकिस्तानी युवक इब्राहिम के साथ उसकी कुछ तस्वीरें सामने आईं। इनमें से एक फोटो में इब्राहिम AK-47 राइफल के साथ नजर आ रहा है।
इस फोटो के सामने आने के बाद से पुलिस समेत तमाम जाँच एजेंसियाँ नजर मोहम्मद का आतंकी कनेक्शन तलाशने में जुटी हुई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है, पुलिस ने दावा किया है कि इब्राहिम का किसी आतंकी संगठन से संबंध हो सकता है।
इस मामले में एटीएस और एनआईए, एसटीएफ समेत कई अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने गुरुवार (8 सितंबर, 2022) की रात को भावनगर पुलिस स्टेशन में आरोपित नजर मोहम्मद उर्फ बादशाह से पूछताछ की है। सुरक्षा एजेंसियाँ नजर मोहम्मद और इब्राहिम का पूरा कनेक्शन जानना चाहती हैं।
बताया जा रहा है, इस पूछताछ में नजर मोहम्मद ने पुलिस को बताया है कि वह 6 साल सऊदी अरब में रहा है। इसी दौरान उसकी मुलाकात पाकिस्तान के पेशावर में रहने वाले इब्राहिम से हुई थी। इब्राहिम किसी आतंकी संगठन से जुड़ा है या नहीं, इस बारे में उसको कोई जानकारी नहीं है।
इस पूरे मामले में, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि नजर मोहम्मद के फेसबुक पर देवी-देवताओं की आपत्तिजनक फोटो मिली थी। उसका पाकिस्तानी कनेक्शन भी सामने आया है, जिस पर जाँच एजेंसियाँ काम कर रही हैं। उसके परिवार की गतिविधियों की भी पड़ताल की जा रही है।