महाराष्ट्र के ठाणे में शाहबाज़ नामक शख्स ने रात चलते एक ऑटो ड्राइवर को चाकू घोंप दिया है। ऑटो चालक को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसका इलाज चल रहा है। असल में इस पूरे विवाद का कारण मामूली है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर जब ऑटो लेकर सड़क से गुजर रहा था, उसका पहिया बारिश के पानी से भरे गड्ढे में पड़ गया। इससे बाइक से उधर से गुजर रहे शाहबाज़ के शरीर पर पानी के छींटे पड़ गए, जिससे वो आक्रोशित हो गया।
ठाणे पुलिस ने शनिवार (13, जुलाई, 2024) को बताया कि शाहबाज़ ने इस दौरान ऑटो ड्राइवर से बदला लेने की ठानी। उसने ऑटो के वापस आने का इंतज़ार किया, जैसे ही ड्राइवर दिखा उसने ताबड़तोड़ चाकू से वार करना शुरू कर दिया। ये घटना शुक्रवार की शाम को करीब साढ़े 5 बजे घोड़बंदर रोड की है। शाहबाज़ उर्फ़ नन्नू खान की उक्त ऑटो चालक के साथ कहासुनी भी हुई थी। ऑटो का सिर्फ एक पहिया ही पानी में पड़ा था, जिसके छींटे नन्नू खान पर पड़े थे।
नन्नू खान ने न सिर्फ ऑटो ड्राइवर को चाकू घोंपा, बल्कि उसकी पिटाई भी की। ऑटो चालक ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत की है, जिसके बाद नए BNS (भारतीय न्याय संहिता) की धारा 127(1) (गलत तरीके से रोकना), 118(1) (गंभीर चोट पहुँचाना), 115(2) (चोट पहुँचाना), 352 (जानबूझकर अपमान करना) और 351(2) (आपराधिक आतंकवाद) के तहत मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि IPC (भारतीय दंड संहिता) की जगह अब BNS ने ले ली है।
https://t.co/JIiDpOP5AA
— TheHawk (@thehawk) July 13, 2024
Man knifes auto driver after water splashes on him from wheel in Thane#ThaneCrime #MaharashtraPolice #AutoDriverAssault #GhodbunderRoad #NannuKhan
पुलिस ने बताया कि ऑटो चालक का उपचार किया जा रहा है, जल्द ही उसका बयान भी दर्ज किया जाएगा। पीड़ित ऑटो ड्राइवर की पहचान शकील रसूल शेख के रूप में हुई है। वो आनंदनगर स्थित परदेशी बाबा चॉल का रहने वाला है। इस घटना को अंजाम देने के बाद शाहबाज़ बाइक से फरार हो गया, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।कासरवडवली पुलिस थाने में इस संबंध में FIR दर्ज की गई है। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी हुई है।