उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के सतरिख थाना इलाके में एक निजी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी के बाद हड़कंप मच गया। स्कूल के मैनेजर के अनुसार, स्कूल की दीवार पर एक पत्र चिपका मिला, जिसमें लिखा था, “मैं मसूद अजहर (जैश-ए-मोहम्मद का सरगना) यह सूचित कर रहा हूँ कि स्कूल में बम लगाया गया है और उसका रिमोट मेरे हाथ में है। 16 सितंबर को 15 लाख रुपए लेकर लखनऊ के पास इंदिरा नहर से 100 मीटर की दूरी पर पहुँच जाना। वहाँ मेरा आदमी खड़ा मिलेगा। अगर कोई होशियारी की तो ध्यान रखना बम का रिमोट मेरे हाथ में है।”
मामला सतरिख थाना क्षेत्र के वीर सावरकर स्कूल का है। पत्र मिलते ही स्कूल के मैनेजर ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही कई थानों की पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुँचे। डॉग स्क्वॉड दस्ता भी मौके पर पहुँचा। जिसके बाद मामले की जाँच शुरू हुई। स्कूल में काफी देर तक जाँच-पड़ताल की गई, लेकिन मौके पर कुछ भी संदिग्ध सामान नहीं मिला। पुलिस का कहना है कि यह काम किसी शरारती तत्व का लगता है, लेकिन पत्र के आधार पर केस दर्ज कर पूरे मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस मसूद अजहर के नाम पर भेजे गए पत्र के पीछे शरारती तत्वों का हाथ मान रही हैhttps://t.co/f9rta5nMvm
— News18 Uttar Pradesh (@News18UP) September 13, 2019
गौरतलब है कि, कुछ महीने पहले ही आतंकी मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र ने ग्लोबल आतंकी घोषित किया है। इसके साथ ही भारत सरकार ने भी पिछले दिनों यूएपीए कानून के तहत जैश सरगना को आतंकी घोषित किया गया है। पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हमले के बाद भारत लगातार मसूद अजहर पर दबाव बना रहा था जिसके बाद जैश सरगना को यूएन ने ग्लोबल आतंकी घोषित किया। मसूद के संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने पुलवामा में आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी।