उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र में एक बार फिर से लव जिहाद के आरोप में हिन्दू समाज आंदोलित है। इस बार घटनास्थल चमोली जिला है जहाँ दिलवर खान नाम के मुस्लिम युवक पर एक नाबालिग हिन्दू लड़की से रेप करने और उसका अश्लील वीडियो बना कर ब्लैकमेल करने का आरोप लगा है। पुलिस इस मामले में 10 अक्टूबर को आरोपित को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं क्षेत्र में घटना से नाराज हिन्दुओं का प्रदर्शन भी देखने को मिला, जिन्होंने माँग उठाई है कि इलाके में गैर कानूनी ढंग से रह रहे मुस्लिमों को बाहर किया जाए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना चमोली के थराली क्षेत्र की है। लगभग 4 साल पहले यहाँ मुकेश नाम के मकान मालिक के यहाँ दिलवर खान ने किराए पर दुकान ली। धीरे-धीरे यहाँ दिलवर का व्यापार को ले कर आना-जाना शुरू हो गया। पहाड़ी क्षेत्रों में व्यापार करते हुए दिलवर खान ने एक नाबालिग लड़की को अपने प्यार के जाल में फँसा लिया। बताया जा रहा है कि पीड़िता और आरोपित की पहचान सोशल मीडिया के जरिए हुई थी।
कुछ ही दिनों की दोस्ती के बाद दिलवर खान ने पीड़िता को मिलने के लिए बुलवाया। यहाँ उसने नाबालिग लड़की से बलात्कार किया। आरोप है कि इसी दौरान दिलवर ने पीड़िता की अश्लील फोटो और वीडियो बना डाली। इन्हीं वीडियो और फोटो के जरिए उसने कई बार नाबालिग से रेप किया। आखिरकार तंग हो कर लड़की ने अपने पिता को सारी बात बता दी। लड़की के पिता ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई।
थाना थराली क्षेत्रान्तर्गत घटित प्रकरण के संबध में पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार महोदय की बाईट
— Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) October 10, 2024
उक्त प्रकरण में अभियुक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर थाना थराली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। pic.twitter.com/ze7LwUs3SZ
पुलिस में शिकायत दर्ज होने की जानकारी मिलते ही दिलवर ने पीड़िता के तमाम आपत्तिजनक फोटो और वीडियो वायरल कर दिए। इस बात को लेकर स्थानीय लोगों में गुस्सा भड़क उठा। हिन्दू संगठन के सदस्यों सहित तमाम पहाड़ी लोग सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शनकारी अवैध तौर पर रह रहे बाहरी मुस्लिमों को तत्काल बाहर निकालने की माँग कर रहे थे। लोगों ने हुजूम में उन हिन्दू मकान मालिकों की भी निंदा की जिन्होंने अपनी दुकानें बाहरी मुस्लिमों को किराये पर दे रखीं हैं।
थाना थराली में पुलिस का बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन अभियान: सुरक्षा और कानून व्यवस्था को मजबूत करने का प्रयास pic.twitter.com/ypCqaRY2P2
— Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) October 11, 2024
हालात की गंभीरता को देखते हुए धराली व आसपास के इलाकों में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। चमोली के पुलिस अधीक्षक आईपीएस सर्वेश पंवार ने 10 अक्टूबर को बताया कि दिलवर खान को समुचित धाराओं में चालान करते हुए जेल भेज दिया गया है। मामले में जाँच व अन्य जरूरी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। इस कार्रवाई के साथ चमोली पुलिस ने जिले में सत्यापन अभियान भी छेड़ रखा है।