त्रिपुरा से हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है। यहाँ एक शाकाहारी महिला ने पहले चिकन खाया और फिर अपने पति का सिर कलम कर दिया। इसके बाद महिला ने खून से लथपथ पति के सिर को प्लास्टिक के बैग में रख दिया। शुक्रवार (11 मार्च 2022) को घटी यह घटना खोवई जिले की है।
In a shocking incident from #Tripura, a wife beheaded husband, kept severed head in family temple, say @Tripura_Police pic.twitter.com/vN2Vp1H13Q
— Editorji (@editorji) March 13, 2022
जानकारी के मुताबिक वारदात को अंजाम देने वाली महिला सावित्री तांती शाकाहारी थी, लेकिन उसने शुक्रवार की रात चिकन खाया था। इसके साथ ही वह पिछले कुछ दिनों से अजीब सी हरकतें किया करती थी, अकेले में बैठकर बातें किया करती थी। सावित्री के बेटे ने बताया कि घटना वाली रात भी वह अजीब हरकतें कर रही थी। पूछने पर टॉयलेट के बहाने कमरे से बाहर गई और फिर साड़ी के पल्लू में कुछ बाँधकर सो गई। बताया गया कि वह मानसिक रूप से बीमार थी।
Tripura | A woman allegedly beheaded her 50-year-old husband and kept the blood-soaked head in a plastic bag at the family’s temple in Khowai district
— ANI (@ANI) March 12, 2022
“Investigation is underway & soon the mystery behind the murder will be unearthed,” said Amitabha Paul, Additional SP Khowai pic.twitter.com/ptHLowF5Sn
सावित्री तांती अपने पति और दो नाबालिग बेटों के साथ खोवई जिले के इंदिरा कॉलोनी में रहती है। उसके बड़े बेटे ने बताया कि जब आधी रात को उसकी नींद खुली तो उसने देखा कि उसकी माँ के हाथ में चॉपर (बड़ा चाकू) है और वहीं पर खून से लथपथ पिता का शव पड़ा हुआ था। उसने जैसे ही कंबल हटाया और पिता का सिर धड़ से अलग देखा तो उसके होश उड़ गए। फिर जब उसने शोर मचाया तो स्थानीय लोग उनके घर पर जमा हो गए और दोनों बच्चों को बचा लिया। इसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई।
सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी अमिताभ पॉल के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम शनिवार (12 मार्च 2022) तड़के घटनास्थल पर पहुँची और आरोपित पत्नी को उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया। वारदात में इस्तेमाल किया गया हथियार भी मौके से बरामद कर लिया गया है।
मामले में जानकारी देते हुए एडीशनल एसपी अमिताभ पॉल ने कहा, “जाँच जारी है। हमें उम्मीद है कि जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी।” उन्होंने कहा कि शुरुआती सबूत बताते हैं कि मृतक की हत्या उसकी पत्नी ने की। लेकिन घटना के असली रहस्य का पता पूरी पड़ताल के बाद ही चल पाएगा।