लाल किला हिंसा के आरोपित पंजाबी गायक और अभिनेता दीप सिद्धू की 15 फरवरी 2022 की रात हरियाणा में सोनीपत के पास सड़क हादसे में मौत हो गई थी। उनकी कार जिस ट्रक से टकरा हादसे की शिकार हुई थी, उसका ड्राइवर कासिम खान गिरफ्तार कर लिया गया है। वह हादसे के बाद से फरार थ। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार कासिम ने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल करते हुए कहा कि उससे गलती हो गई थी।
कासिम खान नूंह का रहने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनीपत के पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा ने बताया, “फरार ट्राला चालक को पकड़ने के लिए पुलिस टीम बनाई गई थी। आख़िरकार वो गुरुवार (17 फ़रवरी) को अपने गॉंव सिंगारा में मिला।” SHO खरखौदा के मुताबिक आरोपित कासिम ने अपना अपराध कबूल कर लिया है और अचानक ब्रेक लगाने से यह हादसा होना बताया। जानकारी के मुताबिक कासिम के ट्राले में कोयला लोड था जिसे लेकर वह गुजरात के अहमदाबाद से उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जा रहा था। दुर्घटना के बाद वह काफी डर गया और ट्रक छोड़ कर भाग गया। उसको अगले दिन पता चला कि मरने वाला पंजाबी फिल्मों का कलाकार था।
सोनीपत 17 फरवरी। जिले के थाना खरखौदा की पुलिस ने सडक दुर्घटना में हुई मौत की घटना में संलिप्त ट्रक चालक को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी कासिम पुत्र अर्जुुन खान निवासी सिंगार जिला नूहं का रहने वाला है। pic.twitter.com/sUXGAjOUfk
— SonipatPolice (@SonipatP) February 17, 2022
सोनीपत पुलिस ने दीप सिद्धू के भाई सुरजीत की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ FIR दर्ज की थी। सुरजीत ने आरोप लगाया था कि ट्रक चालक ने अचानक से ब्रेक लगाया, जिसकी वजह से यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने IPC की धारा 279 और 304A के तहत FIR दर्ज की थी।
दुर्घटना के समय दीप सिद्धू के साथ उसकी गर्लफ्रेंड राजविंदर कौर उर्फ़ रीना भी थी। रीना राय ने बताया था, “जब हादसा हुआ तब दीप सिद्धू की आँख लग गई थी। ट्रक से टक्कर के बाद कार तकरीबन 20 से 30 मीटर तक सड़क पर घिसटती चली गई। इस दौरान कार का आगे का हिस्सा चिपक गया।” बुधवार को दीप सिद्धू के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए रीना ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, “मैं टूट चुकी हूँ, मैं अंदर से मर चुकी हूँ। प्लीज अपने सोलमेट के पास वापस आएँ, आपने मुझसे वादा किया था कि आप मुझे किसी भी जीवन में नहीं छोड़ेंगे।”