Monday, November 18, 2024
Homeदेश-समाजसुशांत से जुड़े ड्रग्स केस में NCB ने की 23वीं गिरफ्तारी: बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन...

सुशांत से जुड़े ड्रग्स केस में NCB ने की 23वीं गिरफ्तारी: बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल का करीबी हुआ अरेस्ट

एगीसलोस डेमेट्रिडेस के पास कई मादक पदार्थ मिले हैं जिसमें चरस और एलप्राज़ोलम की टेबलेट भी शामिल है। इसके अलावा एनसीबी ने एगीसलोस को वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिए मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया, इसके बाद आगे की पूछताछ के लिए हिरासत में भेज दिया गया है।

सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) की कार्रवाई जारी है। ताज़ा मामले में एनसीबी ने अफ्रीकी मूल के मुंबई निवासी एगीसलोस डेमेट्रिडेस को गिरफ्तार किया है। यह व्यक्ति बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल का करीबी बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ यह अर्जुन रामपाल की गर्लफ़्रेंड का भाई है। सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े ड्रग्स मामले में एनसीबी की तरफ से की गई 23वीं गिरफ्तारी है। इस मामले में फ़िलहाल एनसीबी की जाँच जारी है।

एगीसलोस डेमेट्रिडेस के पास कई मादक पदार्थ मिले हैं जिसमें चरस और एलप्राज़ोलम की टेबलेट भी शामिल है। इसके अलावा एनसीबी ने एगीसलोस को वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिए मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया, इसके बाद आगे की पूछताछ के लिए हिरासत में भेज दिया गया है। ड्रग्स मामले में अब तक एनसीबी द्वारा की गई यह 23वीं गिरफ्तारी है, इसके पहले क्षितिज प्रसाद और जय मधोक के रूप में 21वीं और 22वीं गिरफ्तारी हुई थी। 

सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स का पहलू सामने आने के बाद एनसीबी ने कई बड़े बॉलीवुड कलाकारों, निर्माता – निर्देशकों पर कार्रवाई की थी। अफ्रीकी मूल के इस नागरिक को एनसीबी ने ड्रग्स लेन-देन के मामले में गिरफ्तार किया है, ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस गिरफ्तारी के बाद कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। एनसीबी ने ड्रग्स मामले में अभी तक कई लोगों को गिरफ्तार किया है।

जिसमें रिया चक्रवर्ती, उनका भाई शोविक चक्रवर्ती, सुशांत सिंह राजपूत का पूर्व मैनेजर सैमुएल मिरांडा, दीपेश सावंत समेत कई अन्य लोग शामिल हैं। इसमें रिया चक्रवर्ती को बॉम्बे उच्च न्यायालय ने 7 अक्टूबर को जमानत पर रिहा कर दिया था। रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी 9 सितंबर को हुई थी, उच्च न्यायालय ने 29 सितंबर को इस संबंध में फैसला सुरक्षित कर लिया था। वहीं दूसरी तरफ रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती को अदालत की तरफ से जमानत नहीं दी गई थी। वह फ़िलहाल हिरासत में ही मौजूद है।  

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -