गोवा के तटीय गाँव कैलंगुट में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। मामले में जाँच के बाद दो अफगान अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है।
सोमवार (अप्रैल 29, 2019) को एक अधिकारी की सूचना पर की गई छापेमारी के बाद अफगानिस्तान सरकार के संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में निदेशक समेत दो अफगान अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया।
Afghan official held in Goa prostitution case https://t.co/cdFnAAzTBA pic.twitter.com/RMQElP7lJn
— Webodisha (@webodisha) April 30, 2019
नवभारत टाइम्स की खबर के अनुसार इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ अफगानिस्तान के संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में बतौर आंतरिक लेखा निदेशक काम करने वाले आरोपी मोहम्मद उमर एरियन और अफगानिस्तान में वकील मोहम्मद अजीम होदमन को कैलंगुट पुलिस स्टेशन के अधिकारियों द्वारा की गई छापेमारी में गिरफ्तार किया गया। इस छापेमारी के दौरान उज्बेकिस्तान की दो युवतियों को छुड़ाया भी गया।
गोवा : वेश्यावृत्ति रैकेट में फंसे 2 अफगान अधिकारी गिरफ्तार: पणजी, 29 अप्रैल | गोवा के तटीय गांव कैलंगुटे में वेश्यावृत्ति रैकेट की सूचना पर छापेमारी के बाद अफगानिस्तान सरकार के संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में निदेशक सहित दो अफगान अधिकारियों https://t.co/R9Fz79QeiI
— RTI News (@rtinewsonline) April 30, 2019
बता दें कि पुलिस ने आईपीसी की अलग-अलग धाराओं के तहत इस केस को दर्ज किया है। इंस्पेक्टर रोपोसो ने जानकारी देते हुए बताया है कि अफगानिस्तान के इन दो अधिकारियों को भारतीय दंड संहिता की धारा 370 (वेश्यवृत्ति), 370(3) और अनैतिक यातायात रोकथाम अधिनियम की धारा 4, 5 और 7 के तहत गिरफ्तारी की गई है।