Saturday, November 16, 2024
Homeदेश-समाजइरफान और घोसे ने बहनोई का गला रेता, कटा सिर लेकर पहुँचे पुलिस स्टेशन

इरफान और घोसे ने बहनोई का गला रेता, कटा सिर लेकर पहुँचे पुलिस स्टेशन

आरोपितों की बहन रजिया को सद्दाम कुछ साल पहले हैदराबाद ले गया था। बाद में वह संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिली थी। रजिया की मौत के लिए आरोपितों ने सद्दाम को दोषी ठहराया था।

तेलंगाना में शनिवार (जुलाई 20, 2019) को एक स्तब्ध करने वाली घटना घटी। दो भाइयों ने बहस होने पर अपने जीजा सद्दाम की गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद दोनों मृतक का कटा हुआ सिर लेकर नामपल्ली पुलिस थाने पहुँचे और आत्मसमर्पण कर दिया। घटना तेलंगाना के नालगोंडा जिले के नामपल्ली की है। आरोपितों ने घटना को सड़क पर भरी दोपहर में अंजाम दिया। आरोपितों के हाथ में मृतक का कटा हुआ सिर देखकर पुलिस भी हैरत में पड़ गई।

पुलिस ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि शुरुआती जाँच में पता चला है कि इरफान और घोसे ने सद्दाम की हत्या उस महिला की मौत का बदला लेने के लिए की है जिसे वो अपनी बहन मानते थे। कथित तौर पर आरोपितों की बहन रजिया को सद्दाम कुछ साल पहले हैदराबाद ले गया था। बाद में वह संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिली थी।

नालगोंडा जिले के एएसपी पद्मनाभ रेड्डी ने बताया कि रजिया का सद्दाम के साथ निकाह नहीं हुआ था। कथित तौर पर उसके सद्दाम के साथ संबंध थे। वह उसे हैदराबाद ले गया और वहाँ सरूरनगर के एक घर में रजिया को काम दिलाया। 2017 में रजिया ने सद्दाम के निकाह न करने पर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। रजिया की मौत के बाद सद्दाम ने बच्चों की देखभाल की जिम्मेदारी उठाने का वादा किया था। लेकिन जब उसने इससे इनकार कर दिया तो आरोपितों ने उसे मौत के घाट उतार दिया।

सद्दाम के इनकार से घोसे और इरफान गुस्से में आ गए। घोसे ने पास में नारियल बेच रहे एक ठेले से चाकू उठा लिया। सद्दाम फिर भी नहीं डरा तो उसने उसकी गर्दन पर ताबड़तोड़ हमले किए। बाद में इरफान ने घुसे के हाथ से चाकू ले लिया और फिर उसने भी सद्दाम पर हमला किया। दोनों तब तक हमला करते रहे, जब तक सद्दाम का सिर धड़ से अलग नहीं हो गया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

छत्तीसगढ़ में ‘सरकारी चावल’ से चल रहा ईसाई मिशनरियों का मतांतरण कारोबार, ₹100 करोड़ तक कर रहे हैं सालाना उगाही: सरकार सख्त

छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा प्रभावित जशपुर जिला है, जहाँ ईसाई आबादी तेजी से बढ़ रही है। जशपुर में 2011 में ईसाई आबादी 1.89 लाख यानी कि कुल 22.5% आबादी ने स्वयं को ईसाई बताया था।

ऑस्ट्रेलिया में बनने जा रहा है दुनिया का सबसे ऊँचा श्रीराम मंदिर, कैंपस में अयोध्यापुरी और सनातन विश्वविद्यालय भी: PM मोदी कर सकते हैं...

ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में बन रहे भगवान राम के मंदिर में अयोध्यापुरी और सनातन विश्वविद्यालय भी मौजूद हैं। यह विश्व का सबसे ऊँचा मंदिर होगा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -