बिहार इस समय राजनीतिक अस्थिरता से जूझ रहा है। जहाँ एक तरफ सरकार में शामिल पार्टी राजद के सुप्रीमो लालू यादव का परिवार ‘जमीन के बदले नौकरी’ घोटाले में फँसा हुआ है, वहीं तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के खिलाफ हिंसा का मामला भी छाया हुआ है। कइयों को फेक न्यूज़ फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वहीं अब किशनगंज में दो मंदिरों में आग लग जाने के अलावा क्षतिग्रस्त प्रतिमाओं की खबर आई है।
किशनगंज के 2 मंदिरों में आग लगने से इलाके में तनाव है। भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। वहाँ के आक्रोशित हिन्दुओं ने विरोध प्रदर्शन भी शुरू कर दिया है। ये घटना मस्तान चौक की है। लोगों के अनुसार घटना रविवार (12 मार्च, 2023) को तड़के सुबह 3 बजे हुई। पुलिस-प्रशासन की टीम सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची। स्थानीय श्रद्धालु आरोपितों की गिरफ़्तारी की माँग कर रहे हैं। बहादुरगंज मुख्य सड़क को भी लोगों ने जाम करके रखा है।
हिन्दू संगठन और उनके कार्यकर्ता धरने पर हैं। विपक्षी दल भाजपा के भी कई नेता मौके पर पहुँचे और विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया। लोगों की माँग के बाद मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए तुरंत ईंट व अन्य सामग्रियाँ गिराई गईं। अलग-अलग जगह पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल को तैनात किया गया है। लोगों ने ये कह कर प्रदर्शन किया कि अपराधियों का अब तक कोई सुराग नहीं है।
बिहार के किशनगंज में असामाजिक तत्वों ने 2 मंदिरों में लगाई आग, मौके पर भारी पुलिसबल तैनात#Bihar #Mandir #Kishanganj #Fire@ramm_sharma pic.twitter.com/bBwHbUOZkR
— Zee News (@ZeeNews) March 12, 2023
बताते चलें कि किशनगंज बिहार का मुस्लिम बहुल जिला है, जहाँ हिन्दुओं की जनसंख्या 31% के आसपास है। ताज़ा घटना में मंदिर की मूर्तियाँ क्षत-विक्षत हो गईं। मंदिर के आसपास की दुकानें भी जल कर नष्ट हो गईं। ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से आग पर काबू पाया। लोगों की माँग है कि मंदिर के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएँ और सरकारी खर्च से पुनर्निर्माण के साथ-साथ प्रतिमाओं की पुनःस्थापना हो।
दिनांक–12.03.2023 को प्रातः कोचाधामन थानांतर्गत मस्तान चौक पर दुर्घटनावश (Accidental Fire) से आग लगने की घटना पर पुलिस द्वारा अग्निशमन के सहयोग से किया गया नियंत्रण।#BiharPolice #सूचना_दे_सहयोग_करें #IPRD #Dial112 #haintaiyaarham #home
— Kishanganj Police (@KISHANGNJPOLICE) March 12, 2023
Kishanganj live pic.twitter.com/LwmgFfWMg3
अपडेट: बिहार पुलिस का कहना है कि ये आग दुर्घटनावश लगी है। साथ ही पुलिस ने अफवाह फैलाने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। पुलिस ने कहा कि वर्तमान में वहाँ विधि-व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है। मीडिया रिपोर्टों के आधार पर शुरू में मंदिर में आग लगाए जाने की आशंका से संबंधित रिपोर्ट हमने की थी। अब बिहार पुलिस की जाँच के आधार पर रिपोर्ट अपडेट की गई है।