Monday, September 16, 2024
Homeदेश-समाज2 मंदिरों में लगी आग, प्रतिमाएँ क्षतिग्रस्त, आसपास की दुकानें भी जलीं: पुलिस ने...

2 मंदिरों में लगी आग, प्रतिमाएँ क्षतिग्रस्त, आसपास की दुकानें भी जलीं: पुलिस ने बताया दुर्घटना

किशनगंज के 2 मंदिरों में आग लगने के बाद इलाके में तनाव। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात। आक्रोशित हिन्दुओं ने विरोध प्रदर्शन भी शुरू कर दिया है।

बिहार इस समय राजनीतिक अस्थिरता से जूझ रहा है। जहाँ एक तरफ सरकार में शामिल पार्टी राजद के सुप्रीमो लालू यादव का परिवार ‘जमीन के बदले नौकरी’ घोटाले में फँसा हुआ है, वहीं तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के खिलाफ हिंसा का मामला भी छाया हुआ है। कइयों को फेक न्यूज़ फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वहीं अब किशनगंज में दो मंदिरों में आग लग जाने के अलावा क्षतिग्रस्त प्रतिमाओं की खबर आई है।

किशनगंज के 2 मंदिरों में आग लगने से इलाके में तनाव है। भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। वहाँ के आक्रोशित हिन्दुओं ने विरोध प्रदर्शन भी शुरू कर दिया है। ये घटना मस्तान चौक की है। लोगों के अनुसार घटना रविवार (12 मार्च, 2023) को तड़के सुबह 3 बजे हुई। पुलिस-प्रशासन की टीम सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची। स्थानीय श्रद्धालु आरोपितों की गिरफ़्तारी की माँग कर रहे हैं। बहादुरगंज मुख्य सड़क को भी लोगों ने जाम करके रखा है।

हिन्दू संगठन और उनके कार्यकर्ता धरने पर हैं। विपक्षी दल भाजपा के भी कई नेता मौके पर पहुँचे और विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया। लोगों की माँग के बाद मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए तुरंत ईंट व अन्य सामग्रियाँ गिराई गईं। अलग-अलग जगह पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल को तैनात किया गया है। लोगों ने ये कह कर प्रदर्शन किया कि अपराधियों का अब तक कोई सुराग नहीं है।

बताते चलें कि किशनगंज बिहार का मुस्लिम बहुल जिला है, जहाँ हिन्दुओं की जनसंख्या 31% के आसपास है। ताज़ा घटना में मंदिर की मूर्तियाँ क्षत-विक्षत हो गईं। मंदिर के आसपास की दुकानें भी जल कर नष्ट हो गईं। ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से आग पर काबू पाया। लोगों की माँग है कि मंदिर के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएँ और सरकारी खर्च से पुनर्निर्माण के साथ-साथ प्रतिमाओं की पुनःस्थापना हो।

अपडेट: बिहार पुलिस का कहना है कि ये आग दुर्घटनावश लगी है। साथ ही पुलिस ने अफवाह फैलाने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। पुलिस ने कहा कि वर्तमान में वहाँ विधि-व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है। मीडिया रिपोर्टों के आधार पर शुरू में मंदिर में आग लगाए जाने की आशंका से संबंधित रिपोर्ट हमने की थी। अब बिहार पुलिस की जाँच के आधार पर रिपोर्ट अपडेट की गई है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

शेख हसीना को हटाने की 2019 से ही चल रही थी साजिश, बांग्लादेश तख्तापलट में लगी थी कई अमेरिकी एजेंसियाँ: रिपोर्ट में दस्तावेजों के...

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता से हटाने की योजना 2019 में ही बन गई थी। अमेरिका की अलग-अलग एजेंसियाँ इस काम में लगाई गईं थी।

RG Kar अस्पताल में महिला डॉक्टर की रेप-हत्या मामले में FIR नहीं चाहते थे संदीप घोष, सबूत मिटाने में जुटा था SHO: CBI जाँच...

संदीप घोष को डॉक्टर की रेप-हत्या की जानकारी सुबह 9:58 मिनट पर हो गई थी लेकिन उन्होंने सारी जानकारी होने के बावजूद मामले में शिकायत नहीं दी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -