उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में पिछले दिनों गंगा नदी में एक नाविक ने लकड़ी के डिब्बे में बहकर जा रही एक 21 दिन की नवजात बच्ची को बचाया था। बाद में योगी सरकार ने नाविक को आभार व्यक्त करते हुए ऐलान किया था कि सरकार उनकी योग्यता के हिसाब से उन्हें हर सरकारी योजना का लाभ देगी। अब खबर है कि, सरकार ने अपना वादा पूरा करने के क्रम में नाविक को नाव तोहफे में देने का फैसला किया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार (जून 16, 2021) को इस संबंध में अपने ट्वीट के जरिए जानकारी दी थी कि यूपी सरकार बच्ची की परवरिश का सारा खर्चा उठाएगी। साथ ही बच्ची को बचाने वाले गुल्लू चौधरी को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। इस ऐलान के बाद गुरुवार (जून 17, 2021) को ही गाजीपुर के जिलाधिकारी एम पी सिंह गुल्लू के घर उनसे जुड़ी जानकारी लेने पहुँचे, ताकि सुविधाएँ देने में देर न हो।
डिविजनल कमीशनर दीपक अग्रवाल ने कहा, “जिलाधिकारी गाजीपुर ने स्वयं चौधरी की आर्थिक स्थिति की जानकारी ली। पता चला है कि उनके पास एक घर है। इसलिए वह आवास योजना के लाभ हेतु पात्र नहीं पाए गए हैं। लेकिन पूछताछ में यह पता चला कि आजीविका कमाने के लिए कुछ अन्य व्यक्तियों की नाव को चलाते थे। ऐसे में प्रशासन ने सिफारिश करने का निर्णय लिया है कि उन्हें एक नाव दी जाए।”
Boatman Gullu Chaudhary, who had rescued a 21-day-old girl child from a wooden box floating in the Ganga River in Ghazipur district, earlier this week, will be gifted a boat by the state government.https://t.co/gp9aqfi5bJ
— News18.com (@news18dotcom) June 18, 2021
इसके अलावा चौधरी ने अपने घर के बाहर पक्की सड़क बनाने की माँग की है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि इस मामले में जल्द सुनवाई की जाएगी। बता दें कि जिस रोड को लेकर गुल्लू ने माँग की है वह बेहद जर्जर अवस्था में है। अधिकारियों को इसके चलते चौधरी को दादरी घाट के पास बने मंदिर परिसर में बुलाना पड़ा।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मंगलवार (15 जून 2021) को गंगा में तैरता हुआ एक लकड़ी का बॉक्स दिखाई दिया। नदी किनारे रह रहे एक नाविक ने जब बॉक्स खोलकर देखा, तो उसमें एक नवजात बच्ची मिली। बॉक्स में माँ दुर्गा की फोटो के साथ कई देवी-देवताओं के फोटो लगे थे। इसमें बच्ची की जन्म कुंडली भी मिली। बच्ची को पुलिस आशा ज्योति केंद्र ले गई। जहाँ बच्ची को पूरी तरह स्वस्थ बताया गया।
नाविक गुल्लू चौधरी ने घटना के संबंध में पुलिस को बताया कि मंगलवार शाम उन्हें नदी के किनारे लकड़ी का बॉक्स मिला। उसमें से रोने की आवाज आ रही थी। मल्लाह को देख घाट पर मौजूद कुछ और लोग भी आ गए। लोगों ने बॉक्स खोला तो दंग रह गए। इसमें बच्ची चुनरी में लिपटी हुई रो रही थी। बॉक्स में माँ दुर्गा की फोटो के साथ एक पत्र भी लिखा हुआ था। पत्र में लिखा था माँ गंगा आपको कन्यादान कर रही हूँ। पत्र में ऊपर ‘ओम’ और नीचे ‘जय दुर्गा माँ’ लिखा हुआ था। नीचे बच्ची का नाम गंगा और जन्मदिन 21 मई 2021 लिखा हुआ था। साथ ही उसकी राशि, नक्षत्र, राशि का नाम व मन्नत का जिक्र किया हुआ था।।