उत्तर प्रदेश में माफियाओं/अपराधियों पर कार्रवाई का सिलसिला अभी थमा नहीं है। अतीक-अशरफ हत्या केस की जाँच में जुटी पुलिस को अब साथ-साथ माफिया भाइयों के साले सद्दाम की तलाश है। यूपी पुलिस ने उसके ऊपर रखा इनाम बढ़ाकर 1 लाख रुपए कर दिया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, यूपी पुलिस ने बताया कि माफिया अतीक अहमद और अशरफ अहमद के साले सद्दाम की गिरफ्तापरी के लिए पुलिस ने ईनाम ₹50,000 से बढ़ाकर 1 लाख रुपए कर दिया है।
Reward on the arrest of Saddam, brother-in-law of gangster-turned-politician Atiq Ahmed's brother Ashraf, increased to Rs 1 lakh from Rs 50,000. He is wanted in a case registered at Bithri Chainpur police station: UP Police
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 29, 2023
उस पर आरोप है कि उसने बरेली जेल में शूटर्स की अशरफ से मुलाकात कराई थी। सद्दाम पर बरेली जेल प्रशासन से मिलकर जीजा अशरफ को VIP सुविधा भी दिलाने का आरोप है। पुलिस के अलावा STF भी सद्दाम की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है।
बता दें कि एक ओर जहाँ सद्दाम को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा ईनाम राशि बढ़ाई गई है। वहीं अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी की सरेंडर एप्लिकेशन पर भी 30 अप्रैल को सुनवाई होनी है। सीजेएम कोर्ट ने धूमगंज पुलिस से इस मामले में रिपोर्ट माँगी है। आयशा पर उमेश पाल हत्याकांड के शूटरों की मदद करने का आरोप है।
इसी तरह अतीक की बीवी शाइस्ता परवीन की तलाश भी तेज कर दी गई है। हाल में उसे ढूँढने के लिए दिल्ली में छापेमारी हुई थी। जाँच एजेंसियों को यह इनपुट मिला था कि शाइस्ता ने किसी वकील से संपर्क किया था। इसी आधार पर करोलबाह और जामिया नगर में छापेमारी हुई।
दिल्ली के अलावा एसटीएफ की एक टीम लखनऊ में भी लगातार नजर बनाए हुए हैं। वकील के अलावा कहा जा रहा है उसने राजनीतिक दल के नेता से भी सपर्क किया है। एसटीएफ अलर्ट मोड पर रहकर उससे जुड़े हर इनपुट पर काम कर रही है।