Sunday, September 1, 2024
Homeदेश-समाजजिस 'साले' सद्दाम ने जेल में अशरफ से करवाई शूटरों की मुलाकात, उस पर...

जिस ‘साले’ सद्दाम ने जेल में अशरफ से करवाई शूटरों की मुलाकात, उस पर UP पुलिस ने रखा ₹1 लाख का ईनाम: ‘बहन’ आयशा नूरी सरेंडर को तैयार, शाइस्ता की तलाश तेज

अतीक-अशरफ हत्या केस की जाँच में जुटी पुलिस को अब साथ-साथ माफिया भाइयों के साले सद्दाम की तलाश है। यूपी पुलिस ने उसके ऊपर रखा इनाम बढ़ाकर 1 लाख रुपए कर दिया है। उसी ने जेल में शूटरों की मुलाकात अशरफ से करवाई थी।

उत्तर प्रदेश में माफियाओं/अपराधियों पर कार्रवाई का सिलसिला अभी थमा नहीं है। अतीक-अशरफ हत्या केस की जाँच में जुटी पुलिस को अब साथ-साथ माफिया भाइयों के साले सद्दाम की तलाश है। यूपी पुलिस ने उसके ऊपर रखा इनाम बढ़ाकर 1 लाख रुपए कर दिया है।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, यूपी पुलिस ने बताया कि माफिया अतीक अहमद और अशरफ अहमद के साले सद्दाम की गिरफ्तापरी के लिए पुलिस ने ईनाम ₹50,000 से बढ़ाकर 1 लाख रुपए कर दिया है।

उस पर आरोप है कि उसने बरेली जेल में शूटर्स की अशरफ से मुलाकात कराई थी। सद्दाम पर बरेली जेल प्रशासन से मिलकर जीजा अशरफ को VIP सुविधा भी दिलाने का आरोप है। पुलिस के अलावा STF भी सद्दाम की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है।

बता दें कि एक ओर जहाँ सद्दाम को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा ईनाम राशि बढ़ाई गई है। वहीं अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी की सरेंडर एप्लिकेशन पर भी 30 अप्रैल को सुनवाई होनी है। सीजेएम कोर्ट ने धूमगंज पुलिस से इस मामले में रिपोर्ट माँगी है। आयशा पर उमेश पाल हत्याकांड के शूटरों की मदद करने का आरोप है।

इसी तरह अतीक की बीवी शाइस्ता परवीन की तलाश भी तेज कर दी गई है। हाल में उसे ढूँढने के लिए दिल्ली में छापेमारी हुई थी। जाँच एजेंसियों को यह इनपुट मिला था कि शाइस्ता ने किसी वकील से संपर्क किया था। इसी आधार पर करोलबाह और जामिया नगर में छापेमारी हुई।

दिल्ली के अलावा एसटीएफ की एक टीम लखनऊ में भी लगातार नजर बनाए हुए हैं। वकील के अलावा कहा जा रहा है उसने राजनीतिक दल के नेता से भी सपर्क किया है। एसटीएफ अलर्ट मोड पर रहकर उससे जुड़े हर इनपुट पर काम कर रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जनता की समस्याएँ सुन रहे थे गिरिराज सिंह, AAP पार्षद शहज़ादुम्मा सैफी ने कर दिया हमला: दाढ़ी-टोपी का नाम ले बोले केंद्रीय मंत्री –...

शहजादुम्मा मूल रूप से बेगूसराय के लखमिनिया का रहने वाला है। वह आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है जो वर्तमान में लखमिनिया से वार्ड पार्षद भी है।

चुनाव आयोग ने मानी बिश्नोई समाज की माँग, आगे बढ़ाई मतदान और काउंटिंग की तारीखें: जानिए क्यों राजस्थान में हर वर्ष जमा होते हैं...

बिश्नोई समाज के लोग हर वर्ष गुरु जम्भेश्वर को याद करते हुए आसोज अमावस्या मनाते है। राजस्थान के बीकानेर में वार्षिक उत्सव में भाग लेते हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -