Sunday, November 17, 2024
Homeदेश-समाजछात्रा की पानी की बोतल में किया पेशाब, बैग में डाल दिया I love...

छात्रा की पानी की बोतल में किया पेशाब, बैग में डाल दिया I love You वाला लेटर: राजस्थान के भीलवाड़ा में ‘एक समुदाय के छात्र’ की हरकत से बवाल

पुलिस के अनुसार शुक्रवार को दोपहर की छुट्टी के दौरान लड़की बैग स्कूल में छोड़कर ही घर चली गई थी। जब वह लौटकर आई तो उसके पानी के बोतल से बदबू आ रही थी। उसके बैग में एक लव लेटर भी था। उसने प्रिंसिपल से इसकी शिकायत की थी। लेकिन आरोपित छात्र पर कार्रवाई नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार हंगामा किया।

राजस्थान के भीलवाड़ा में एक छात्र की हरकत के कारण बवाल हो गया है। इस छात्र पर एक साथी छात्रा की पानी की बोतल में पेशाब करने और उसके बैग में आई लव यू लिखा लेटर रखने का आरोप है। आरोपित छात्र पर कार्रवाई की माँग कर रहे ग्रामीणों पर लाठीचार्ज की खबर है। स्कूल और पुलिस प्रशासन पर ग्रामीणों ने ढिलाई बरतने का आरोप लगाया है।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार छात्रा कक्षा 8 में पढ़ती है। आरोपित छात्र ‘एक समुदाय’ का बताया गया है। हालाँकि वह किस समुदाय से है यह स्पष्ट रूप से रिपोर्टों में नहीं बताया गया है। घटना भीलवाड़ा के लुहारिया स्थित राजकीय सीनियर हायर सेकेंड्री स्कूल का है। 28 जुलाई 2023 को पीड़ित छात्र के साथ यह घटना हुई थी।

लड़की ने इसकी शिकायत स्कूल के प्रिंसिपल से की। लेकिन आरोपित छात्र पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। घर आकर लड़की ने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी। इस बीच किसी ने घटना को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। सोशल मीडिया पोस्ट वायरल होने के बाद सोमवार (31 जुलाई 2023) को पीड़िता के परिजनों के साथ कई लोग पुलिस में शिकायत करने पहुँचे। जब उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो नाराज ग्रामीण आरोपित छात्र के घर की तरफ बढ़ गए।

इस दौरान दोनों पक्षों के बीच पत्थरबाजी हुई। हालात तनावपूर्ण हो गए। ग्रामीणों ने स्कूल पर ताला लगा दिया। वे आरोपित छात्र को स्कूल से निकालने की माँग कर रहे थे। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। पुलिस का कहना है कि आरोपित छात्र के घर पहुँच कर अराजकता फैलाने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर की छुट्टी के दौरान लड़की बैग स्कूल में छोड़कर ही घर चली गई थी। जब वह लौटकर आई तो उसके पानी के बोतल से बदबू आ रही थी। उसके बैग में एक लव लेटर भी था। उसने प्रिंसिपल से इसकी शिकायत की थी। लेकिन आरोपित छात्र पर कार्रवाई नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार हंगामा किया। आरोपित छात्र के मोहल्ले में पथराव किया। इसके बाद भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत का AAP से इस्तीफा: कहा- ‘शीशमहल’ से पार्टी की छवि हुई खराब, जनता का काम करने की जगह...

दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत ने अरविंद केजरीवाल एवं AAP पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकार पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

क्या है ऑपरेशन सागर मंथन, कौन है लॉर्ड ऑफ ड्रग्स हाजी सलीम, कैसे दाऊद इब्राहिम-ISI के नशा सिंडिकेट का भारत ने किया शिकार: सब...

हाजी सलीम बड़े पैमाने पर हेरोइन, मेथामफेटामाइन और अन्य अवैध नशीले पदार्थों की खेप एशिया, अफ्रीका और पश्चिमी देशों में पहुँचाता है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -