Monday, November 18, 2024
Homeदेश-समाज'वह मेरे सामने मर गया और मैं कुछ नहीं कर पाई': फंदे से लटक...

‘वह मेरे सामने मर गया और मैं कुछ नहीं कर पाई’: फंदे से लटक कर तड़प रहा था 13 साल का बच्चा, जान बचाने को भागती रही नेत्रहीन माँ

बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर उनकी नेत्रहीन माँ दौड़कर आई। बच्चे के गले में कसे फंदे को काटने के लिए चाकू या धारदार हथियार खोजने की कोशिश की। लेकिन दिखाई नहीं पड़ने के कारण वह नाकाम रही।

उत्तर प्रदेश के जालौन जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। 13 साल का जस खेल-खेल में फंदे से लटक कर तड़पता रहा। बच्चों की आवाज सुन नेत्रहीन माँ उसे बचाने के लिए दौड़कर आई। लेकिन वह नाकाम रही। घटना रविवार (17 सितंबर 2023) की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला जालौन के उरई थाना क्षेत्र का है। यहाँ की कांशीराम कॉलोनी में 50 साल की संगीता अपने परिवार के साथ रहती हैं। वह जन्म से ही नेत्रहीन हैं। उसका बेटा जस अपने भाई यश और बहन महक तथा आस्था के साथ रविवार को खेल रहा था। उस समय बच्चों के पिता खेमचंद्र खरीदारी करने बाजार गए थे और संगीता दूसरे कमरे में सो रही थी।

बताया जा रहा है कि बच्चे फाँसी लगाने वाला खेल कर रहे थे। बच्चों ने फाँसी का फंदा बनाया। इस फंदे पर स्टूल लगा कर जस चढ़ गया और फंदे को गले में डाल लिया। लेकिन स्टूल सरककर नीचे गिरने के कारण वह फंदे से लटक गया। गला कसने की वजह से वह तड़पने लगा। लेकिन भाई-बहन इसे भी एक्टिंग ही समझ रहे थे। जब जस की नाक और मुँह से खून बाहर आने लगा तो भाई-बहन चिल्लाने लगे। शोरगुल सुनकर उनकी नेत्रहीन माँ की नींद खुली। वह दौड़कर आई। लेकिन दिखाई न पड़ने की वजह से वह अपने बच्चे को बचा नहीं पाई।

संगीता ने अपने बच्चे के गले में कसे फंदे को काटने के लिए चाकू या धारदार हथियार खोजने की असफल कोशिश की। पड़ोसियों से मदद की गुहार लगाई। चीख-पुकार सुन कर पड़ोसी पहुँचे और बच्चे को फंदे से उतारा। बेसुध हो चुके बच्चे को लेकर लोग अस्पातल गए, लेकिन वहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया। मौके पर पहुँची पुलिस ने बच्चे के शव को कब्ज़े में लिया और जरूरी कानूनी कार्रवाई पूरी की। मृतक की माँ ने रोते हुए अपनी दृष्टिहीनता को अपने बच्चे की मौत का कारण बताया। उन्होंने रोते हुए कहा, “यदि भगवान ने मेरी दृष्टि न छीनी होती तो मैं अपने बच्चे को बचा लेती। वह मेरे सामने मर गया और मैं कुछ नहीं कर पाई।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -