उत्तर प्रदेश के बदायूँ में एक साधु की हत्या करके उसकी लाश को सड़क पर फेंक दिया गया। घटना उझानी क्षेत्र की है। मंगलवार की सुबह ही गाँव के एक व्यक्ति माखनलाल के घर के बाहर साधु का नग्न शव मिला।
मीडिया खबरों के अनुसार उस साधु के सिर को बहुत बुरे तरीके से किसी भारी वस्तु से कुचला गया और उनके प्राइवेट पार्ट को भी जलाया गया है, अर्धनग्न और अधजली अवस्था में उनका शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस्लामनगर का निवासी था साधु
शव मिलने के पश्चात जब पुलिस द्वारा आसपास के गाँवों के लोगों से शिनाख्त की गई तब यह जानकारी मिली कि साधु का नाम रामचन्द्र कश्यप है और वह इस्लामनगर क्षेत्र के सोहरा गाँव के निवासी थे। वह उझानी गाँव कैसे पहुँचे, इसकी जानकारी उस साधु के परिवार वाले भी नहीं दे पा रहे हैं।
जिस माखनलाल के घर के बाहर साधु का शव मिला, वह किसी दूसरे घर में छिपा हुआ था। ऐसे में पुलिस शक के आधार पर उससे भी पूछताछ कर रही है।
परिजनों के अनुसार रामचन्द्र ने घर-गृहस्थी छोड़ दी थी और सन्यासी बनकर अपना जीवन व्यतीत कर रहे थे। इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है।
एसपी सिटी प्रवीण सिंह चौहान ने बताया है कि मामले की जाँच की जा रही है। जाँच के आधार पर ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।