Sunday, November 17, 2024
Homeदेश-समाजघर में घुस कर दो बहनों पर डाला तेजाब : यूपी पुलिस ने अब्दुल...

घर में घुस कर दो बहनों पर डाला तेजाब : यूपी पुलिस ने अब्दुल रहमान के बेटे मुरसलीन को किया गिरफ्तार, बागपत का मामला

पीड़ित लड़कियों के पिता ने अपनी शिकायत में बतया है कि 13 दिसम्बर की रात लगभग 11.30 पर गाँव का ही मुरसलीन उनके घर में घुस गया। उसने घर में सो रही बड़ी बेटी पर तेजाब डाल दिया। इस से वो बुरी तरह से झुलस गई।

उत्तर प्रदेश के बागपत में घर में घुस कर 2 लड़कियों पर तेजाब डालने की घटना सामने आई है। आरोपित का नाम मुरसलीन है। एसिड डालने के साथ मुरसलीन ने लडकियों को जान से मारने की धमकी भी दी। घटना की वजह एकतरफा प्यार में असफल होना बताया जा रहा है। बागपत पुलिस ने मुरसलीन को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना 13 दिसंबर (सोमवार) की है।

बागपत पुलिस द्वारा जारी प्रेसनोट के मुताबिक मामला बलौनी थानाक्षेत्र के गाँव रोशनगढ़ का है। पीड़ित लड़कियों के पिता ने अपनी शिकायत में बतया है कि 13 दिसम्बर की रात लगभग 11.30 पर गाँव का ही मुरसलीन उनके घर में घुस गया। उसने घर में सो रही बड़ी बेटी पर तेजाब डाल दिया। इस से वो बुरी तरह से झुलस गई। उसी लड़की की छोटी बहन पर भी तेज़ाब के छींटे पड़े और वो भी झुलस गई। इसके बाद मुरसलीन उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया।

इस मामले में बागपत पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि सूचना मिलते ही पुलिस फ़ौरन पहुँची। लड़कियों को अस्पताल पहुँचाया गया है। दोनों लड़कियों की हालत सामान्य है। मुरसलीन लगभग एक साल से बड़ी लड़की से एकतरफा प्यार करता था। दोनों की लगभग साल भर से फोन पर बात भी हो रही थी। मुरसलीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के दौरान मुरसलीन ने बताया है कि दोनों बहनें उसकी माँ से उसके घर उर्दू पढ़ने आती थीं। इसी दौरान बड़ी बहन की दोस्ती मुरसलीन से हो गई। दोनों की फोन पर लगातार बातें होने लगीं। कुछ समय से दोनों के बीच किसी बात को ले कर अनबन हो गई। इसी से नाराज हो कर मुरसलीन ने बड़ी बहन के चेहरे पर तेज़ाब डाला था। घटना में प्रयोग की गई तेजाब की बोतल को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपित मुरसलीन भी उसी गाँव का रहने वाला है। उसके अब्बा का नाम अब्दुल रहमान है। उसके ऊपर FIR संख्या 167 21 के अंतर्गत धारा 458, 307, 326 A व 506 IPC के तहत कार्रवाई की गई है। इस मामले में थाना पुलिस और स्पेशल ऑपेरशन ग्रुप की टीमों को गिरफ्तारी के लिए लगाया गया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -