उत्तर प्रदेश में शनिवार से 18-44 आयु वर्ग के लोगों का कोविड वैक्सिनेशन शुरू हो गया। पहले चरण में सात जिलों को वैक्सिनेशन में शामिल किया गया है। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ के अवंतीबाई अस्पताल पहुँचे और यहाँ उन्होंने वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की।
Lucknow: Chief Minister Yogi Adityanath reaches Avantibai Hospital vaccination centre to inspect the phase 3 #COVID19 vaccination drive, that begins today.
— ANI UP (@ANINewsUP) May 1, 2021
Vaccination for people above 18 years of age has begun today. pic.twitter.com/02GeAqef4L
We ordered 1 crore vaccines. We have received vaccines for 45+ cateogory too. We have purchased directly from the comapnies. We have also floated global tenders for 5 crore vaccines in the state. I am sure that we will be able to take this forward successfully: CM Yogi Adityanath pic.twitter.com/IJjZHzXyu2
— ANI UP (@ANINewsUP) May 1, 2021
सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि फ्री टीका उपलब्ध कराने के अभियान की मुख्यमंत्री रात में निगरानी करते रहे और उन्होंने शुक्रवार देर शाम सरकारी विमान भेजकर हैदराबाद से टीके की खेप मँगवाई।
In next 5 days, vaccination will be done in these 85 centres at 7 dists. After this, everyone will be given vaccines in other dists. We have decided to give free vaccines to people between 18-44 years of age. People above 45 years of age are being given free vaccine by GoI: CM
— ANI UP (@ANINewsUP) May 1, 2021
इसलिए चुने गए पहले ये 7 जिले
अधिकारिक जानकारी के मुताबिक जिन सात जिलों में टीकाकरण की शनिवार को शुरुआत हुई, उनमें लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ और बरेली शामिल हैं। उन्होंने कहा था कि पहले चरण में उन सात जिलों में टीकाकरण होगा जहाँ नौ हजार से अधिक एक्टिव केस हैं।
Gorakhpur: #COVID19 vaccination for people above 18 years of age has started at 10 centres in the district today, says a health department official.
— ANI UP (@ANINewsUP) May 1, 2021
Visuals from District Women’s Hospital, Gorakhpur vaccination centre. pic.twitter.com/WSndOUnVzw
सात जिलों के बाद शामिल होंगे अन्य जिले
अवंतीबाई अस्पताल पहुँचे योगी ने कहा कि टीकाकरण के लिए जो सॉफ्टवेयर बना है, उसका परीक्षण भी इन जिलों में किया जाएगा और उसके पश्चात अन्य जिलों में भी इसे विस्तारित किया जाएगा।
1.01 करोड़ ने ली पहली खुराक
योगी ने कहा कि देश में कोविड रोधी टीकाकरण शुरू होने के बाद से राज्य में अब तक 1.23 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। इनमें 1.01 करोड़ वे लोग हैं जिन्होंने पहली खुराक ली है और 22.33 लाख से अधिक लोगों ने दूसरी खुराक ली है।
बनाए गए 85 अलग केंद्र
यूपी सीएम ने कहा कि राज्य में 45 वर्ष के लिए 2500 केंद्रों पर तीसरे चरण का वैक्सिनेशन शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू किया है। पहले चरण में हमने उन 7 जनपदों को लिया है जिनमें पॉजिटिविटी रेट और सक्रिय मामले सर्वाधिक हैं। इन 7 जनपदों में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए अलग से 85 केंद्र बनाए हैं।
5 करोड़ वैक्सीन के लिए ग्लोबल टेंडर
In next 5 days, vaccination will be done in these 85 centres at 7 dists. After this, everyone will be given vaccines in other dists. We have decided to give free vaccines to people between 18-44 years of age. People above 45 years of age are being given free vaccine by GoI: CM
— ANI UP (@ANINewsUP) May 1, 2021
योगी ने कहा कि हमें 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए भी वैक्सीन उपलब्ध हो गई है, हमने सीधे कंपनियों से वैक्सीन खरीदी है। प्रदेश में हम 5 करोड़ वैक्सीन का ग्लोबल टेंडर भी प्रारंभ कर चुके हैं।
We ordered 1 crore vaccines. We have received vaccines for 45+ cateogory too. We have purchased directly from the comapnies. We have also floated global tenders for 5 crore vaccines in the state. I am sure that we will be able to take this forward successfully: CM Yogi Adityanath pic.twitter.com/IJjZHzXyu2
— ANI UP (@ANINewsUP) May 1, 2021
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य में संक्रमण के नए मामलों में कमी और रिकवरी रेट बेहतर होना सुखद है। हालाँकि लोगों को कोविड बिहेवियर को जीवनशैली का हिस्सा बनाना चाहिए। सीएम योगी ने टीम-9 के साथ कोरोना की स्थिति की समीक्षा करते हुए शनिवार (मई 1, 2021) को कहा कि पिछले 24 घंटो में कोविड के 30317 नए केस आए जबकि 38826 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं। यह स्थिति सुखद है। प्रदेश में संक्रमण कम हो रहा है और रिकवरी बेहतर हो रही है। हमें इसी प्रकार टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट की नीति को प्रभावी ढंग से लागू रखना होगा। यह बहुत जरूरी है कि प्रदेशवासी कोविड बिहेवियर को जीवनशैली का हिस्सा बनाएँ।
उन्होंने कहा कि बीते 24 घंटों में प्रदेश में 2,66,326 कोविड टेस्ट संपन्न हुए हैं। इसमें 1,14,172 टेस्ट केवल आरटीपीसीआर माध्यम से हुए हैं। अब तक उत्तर प्रदेश में 4.10 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं। यह देश के सभी राज्यों में सर्वश्रेष्ठ है। सीएचसी और पीएचसी स्तर पर एंटीजन टेस्ट बढ़ाए जाने की जरूरत है।
इसी के साथ-साथ प्रदेश में 2500 केंद्रों पर 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण पूर्ववत जारी है। उन्होंने कहा कि कोविड से लड़ाई में टीकाकरण अहम है। देश मे सर्वाधिक टीकाकरण उत्तर प्रदेश में हुआ है। नि:शुल्क टीकाकरण की घोषणा करने वाला उत्तर प्रदेश प्रथम राज्य है। हम सभी नागरिकों के वैक्सीनेशन के लिए नियोजित भाव से कार्य कर रहे हैं।
प्रदेश में रेमडेसिविर की उपलब्धता को बढ़ाया गया है पहले 20,000 डोज़ प्रतिदिन मिलते थे, कल से यह संख्या 50,000 कर दी जाएगी। ऑक्सीजन की उपलब्धता लगातार बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। कल प्रदेश में 631 मीट्रिक टन ऑक्सीजन प्राप्त हुई: उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल pic.twitter.com/PA9HRtGbM2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 1, 2021
वहीं उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया, “प्रदेश में रेमडेसिविर की उपलब्धता को बढ़ाया गया है पहले 20,000 डोज़ प्रतिदिन मिलते थे, कल से यह संख्या 50,000 कर दी जाएगी। ऑक्सीजन की उपलब्धता लगातार बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। कल प्रदेश में 631 मीट्रिक टन ऑक्सीजन प्राप्त हुई।”