उत्तर प्रदेश झाँसी के बबीना इलाके में शनिवार (फरवरी 8, 2020) को पुलिस ने 7 बांग्लादेशी लोगों को पकड़ा है। पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे मछली का तेल बेचने के लिए झाँसी आए थे और बस स्टैंड के पास स्थित कर्मा होटल में सभी रुके थे। इनके पास न तो पासपोर्ट थे और न ही कोई भी वैध दस्तावेज, जो कि ये साबित कर सके कि वो भारत के नागरिक हैं। पुलिस ने इन बांग्लादेशियों के खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
पुलिस को इनके यहाँ पर अवैध रूप से रहने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बांग्लादेशियों की पहचान ढाका के नादौर सिंगरा निवासी मामून शेख, मिलन शेख, मुकुल शेख, मोनू वैध, सीजर शेख, असलम शेख, पालन शेख के रूप में हुई है। इसके साथ ही इनके परिवार से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल सातों बांगलादेशी को जेल भेज दिया गया है।
7 Bangladeshis held from hotel https://t.co/j5WHXBWpMB
— TOI Kanpur (@TOIKanpur) February 8, 2020
बबीना पुलिस स्टेशन के एसओ ईश्वर सिंह ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि प्रारंभिक जाँच में यह पाया गया कि ये लोग यहाँ पर अवैध रूप से मछली का तेल बेच रहे थे। उन्होंने कहा कि ये लोग पिछले 7-8 दिन से यहाँ पर रह रहे थे। नगर में अभी और बांग्लादेशियों के मौजूद होने की आशंका जताई जा रही हैं और पुलिस उनकी छानबीन भी कर रही है। पुलिस ने बताया कि जाँच जारी है और अन्य पहलुओं का भी ध्यान रखा जा रहा है। उस होटल संचालक से भी पूछताछ कर रही है जहाँ ये लोग रुके हुए थे।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले 25 जनवरी को यूपी के मथुरा से साधु के वेश में रह रहे दो बांग्लादेशी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। ये दोनों पिछले कई सालों से वृंदावन में साधु बनकर भजन-कीर्तन किया करते थे। दोनों ने दिल्ली में फर्जी कागजात पर आधार कार्ड, वोटर कार्ड और पासपोर्ट बनवा लिया था।