देश भर से अब लव जेहाद (Love Jihad) की सच्चाई खुलकर सामने आने लगी है। उत्तराखंड के रुद्रपुर में शाहरुख नाम का शख्स अपनी पहचान छुपाकर दोस्ती की, उसके बाद बात नहीं मानने पर युवती को दुमका के अंकिता जैसी जलाकर मारने की धमकी दी।
उत्तराखंड में उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में पुलिस ने 24 साल के शाहरुख को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से दो आधार कार्ड बरामद किया है। गौरतलब है कि अंकिता झारखंड के दुमका जिले की रहने वाली एक नाबालिग छात्रा थी। उस पर शाहरुख नाम का शख्स दोस्ती का दबाव डालता था। जब लड़की ने बात नहीं मानी तो उस पर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया गया।
पुलिस के अनुसार, महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि गदरपुर थाना क्षेत्र में अपने भाई के साथ रहती है। उसके माता-पिता का निधन हो चुका है। एक साल पहले उसके भाई ने घर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे। उस दौरान कैमरा लगाने आए शाहरुख ने अपना परिचय गदरपुर के रहने वाले राजकुमार के रूप में दिया था।
इसके बाद उसने महिला से पहचान बढ़ानी शुरू कर दी। धीरे-धीरे दोनों की फोन पर बातचीत होने लगी। बाद में पता चला कि इंस्टॉल करने आए आरोपित शाहरुख ने घर के कैमरों को अपने मोबाइल से भी कनेक्ट कर लिया था।
कुछ समय बाद में महिला को पता चला कि उसका असली नाम राजकुमार नहीं, शाहरुख है। महिला ने यह भी बताया कि वह लव जिहाद गैंग का सदस्य है और पहले भी कई हिंदू लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर चुका है। इसके बाद उसने शाहरुख का फोन उठाना बंद कर दिया।
महिला का कहना है कि जब आरोपित से उसने बात करना बंद कर दिया तो शाहरुख उसे ब्लैकमेल कर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा। वह उसका पीछा भी करता था। वह झारखंड की अंकिता की तरह अंजाम भुगतने की धमकी देने लगा। वह युवती को जिंदा जलाने की धमकी देने लगा।
महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि शाहरुख उसे धमकी दे रहा था कि अगर मिलने नहीं आई तो घर आकर वह उसकी हत्या कर देगा। इसके बाद बाद महिला उसके बताए समय के अनुसार बुधवार (7 सितंबर 2022) को 9 बजे गाबा चौक आई तो शाहरुख ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी और साथ चलने का दबाव भी बनाने लगा। महिला का कहना है कि जब उसने शोर मचाया तो शाहरुख वहाँ से भाग गया।
महिला की शिकायत पर पुलिस ने शाहरुख के खिलाफ IPC की धारा 153ए, 323, 354, 354 ए, 354 डी, 417, 420, 504, 506 और 386 के तहत FIR दर्ज कर ली है। उसके बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई।
उधमसिंह नगर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) मंजूनाथ टीसी ने बताया कि पुलिस की टीम ने आरोपित शाहरुख को काशीपुर रोड से गिरफ्तार कर लिया।