सोशल मीडिया पर अक्सर धार्मिक भावनाएँ आहत होने की खबरें देखने को मिलती हैं। इस बार मामला गुजरात से मजहबी भावनाएँ आहत होने का आया है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार इस केस में गोधरा पुलिस ने बृहस्पतिवार की रात सुजात वली नाम के एक स्त्री रोग विशेषज्ञ को दरगाहों पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर मजहब विशेष के लोगों की भावनाएँ आहत करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। कुछ दिन पहले ही डॉक्टर सुजीत वली का एक विडियो वायरल हुआ था।
उस विडियो में डॉक्टर वली दरगाहों को झूठी मान्यताओं का अड्डा कह रहे थे। हालाँकि, गिरफ्तारी के बाद उन्हें शुक्रवार (सितम्बर 06, 2019) को जमानत पर रिहा कर दिया गया।
जाँच अधिकारी एचसी रथवा ने कहा- “विडियो एविडेन्स के आधार पर हमने डॉक्टर वली को गिरफ्तार किया और उन्हें अदालत में पेश किया। उन्हें आज जमानत पर रिहा कर दिया गया। उन्होंने बाद में माफी माँगते हुए एक वीडियो भी पोस्ट किया।”
पिछले रविवार (सितंबर 01, 2019) को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद 100 से अधिक लोगों ने मार्च निकाला और डॉक्टर वली के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने के लिए पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि वली ने पहले भी इसी तरह का कंटेंट अपलोड किया था और इस बार उन्हें दंडित किया जाना चाहिए ताकि वह दोबारा ऐसा न करें।