मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) खुद को स्टैंडअप कॉमेडियन बताता है। लेकिन कॉमेडी की आड़ हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करता है। पिछले दिनों उसने हैदराबाद में अपना शो किया था। हिंदू भावनाओं का ध्यान रखते हुए इसको रद्द करने की माँग की गई थी। लेकिन, वहाँ के प्रशासन ने पूरी सुरक्षा के साथ शो करवाया। इसके विरोध में बीजेपी के निलंबित विधायक टी राजा सिंह ने एक वीडियो बनाया, जिसे कट्टरपंथी ईशनिंदा बता रहे हैं। उसके बाद हैदराबाद की सड़कों पर दिखा इस्लामी उन्माद और ‘सर तन से जुदा’ के नारे वाले वीडियो पूरे देश ने देखा है।
कॉमेडी के नाम पर हिंदू घृणा फैलाने वाला मुनव्वर फारूकी अब दिल्ली में शो करने वाला है। यह शो 28 अगस्त 2022 को होना है। विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने इसे रद्द करने की माँग दिल्ली पुलिस से की है। ऐसा नहीं होने पर विरोध-प्रदर्शन की चेतावनी दी है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस संबंध में दिल्ली पुलिस को भेजे गए पत्र की कॉपी साझा की है। हालाँकि इस पर पत्र लिखे जाने की तारीख संभवतः त्रुटिवश 29 अगस्त बताई गई है।
VHP writes a letter to Delhi Police seeking the cancellation of Munawar Faruqui’s show that is to be held in Delhi on August 28, further saying that workers of VHP & Bajrang Dal will hold a protest against the show otherwise pic.twitter.com/sN1Ir0K4zS
— ANI (@ANI) August 25, 2022
दिल्ली पुलिस के कमिश्नर को भेजे गए पत्र में VHP के प्रांत मंत्री सुरेंद्र गुप्ता ने कहा है, “मुनव्वर फारूकी दिल्ली के सिविक सेंटर में केदारनाथ स्टेडियम में 28 अगस्त को एक शो आयोजित करने जा रहा है। यह व्यक्ति अपने शो में हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाता है, जिसके कारण अभी हाल में भाग्यनगर (हैदराबाद) में साम्प्रदायिक तनाव भड़क गया था। इसका शो तुरंत रद्द करें। अन्यथा विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता शो के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करेंगे।”
बता दें कि कथित कॉमेडी के जरिए हिंदू भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाले मुनव्वर फारूकी का पिछले साल भी देश के कई हिस्सों में शो कैंसिल हुए थे। हिंदू संगठनों बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने गोवा, गुजरात और छत्तीसगढ़ में उसके शो का कड़ा विरोध किया था।
कॉमेडी के नाम पर फारूकी उन कारसेवकों का भी मजाक उड़ा चुका है. जिन्हें गोधरा में जलाकर मार डाला गया था। उसने 59 लोगों की निर्मम हत्या के लिए आरएसएस और अमित शाह को जिम्मेदार ठहराया था। इतना ही नहीं बॉलीवुड के एक गाने का जिक्र करते हुए वह राम-सीता का मजाक बना चुका है।