दिल्ली के सुन्दर नगरी में 1 अक्तूबर, 2022 को हुई दलित युवक मनीष की हत्या के बाद अब विश्व हिन्दू परिषद (VHP) ने उप-राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है। इस ज्ञापन में मृतक के परिजनों को 1 करोड़ रुपए की सहायता राशि के साथ 1 सदस्य को नौकरी की माँग की गई है। इसी ज्ञापन में हिन्दुओं की सुरक्षा की माँग सुंदर नगरी और आस-पास सक्रिय धर्मांतरण करवाने वाले लोगों पर नकेल कसने के लिए भी कहा गया है।
यह ज्ञापन रविवार (9 अक्टूबर, 2022) को दिया गया है। VHP की विराट हिन्दू सभा में एक संत ने अब पानी सिर से ऊपर चले जाने की बात करते हुए ‘जैसे को तैसा’ वाली भाषा में जवाब देने का बयान दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार को आयोजित इस विराट हिन्दू सभा में न सिर्फ VHP के कई बड़े पदाधिकारी मौजूद थे, बल्कि संत समाज के कई लोगों के साथ भाजपा व कुछ ने हिन्दू संगठनों के पदाधिकारी भी शामिल हुए।
इस बैठक में महामंडलेश्वर नवल किशोर दास ने हिन्दुओं की एकता पर बल देते हुए कहा कि अगर हिन्दू एक हो जाएँ तो दिल्ली का कमिश्नर भी उन्हें चाय पिलाएगा। इसी सभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने मनीष की हत्या के लिए जिहादियों को जिम्मेदार बताया है। विश्व हिन्दू परिषद (VHP) पदाधिकारी सुरेंद्र जैन ने कहा कि यदि पुलिस मनीष के कतिलों को रिहा कर दे तो इसका स्वागत किया जाएगा, भले ही इसके बाद कानून हाथ में क्यों न लेना पड़े।
इसी सभा को सम्बोधित करते हुए योगेश्वर आचार्य ने कहा कि अब पानी सिर से ऊपर जा चुका है और जिहादियों को चुन-चुन कर मारा जाना चाहिए। इस सभा में आर्थिक बहिष्कार की माँग की उठी, जिसमें जिहादी तत्वों से कुछ भी खरीदने से परहेज की वकालत की गई।
VHP ने जारी की प्रेस विज्ञप्ति
विराट हिन्दू सभा के बाद विश्व हिन्दू परिषद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि कभी सुंदर नगरी में 90% हिन्दू रहते थे, जो अब महज 30% बचे हैं। इसी प्रेसनोट में आगे कहा गया कि वहाँ पर जिहादी न केवल हिन्दुओं के घरों का दरवाजा खटखटा कर उन्हें परेशान करते हैं बल्कि महिलाओं को भी रेप की धमकियाँ दी जाती हैं। विहिप के अनुसार सुंदर नगरी में न तो हिन्दू समुदाय का कोई वर्ग सुरक्षित है और न ही उनके मंदिर।
दिल्ली में हिंदू युवक मनीष की नृशंस हत्या के विरूद्ध हुई आक्रोश सभा की प्रेस विज्ञप्ति व इस सम्बंध में उपराज्यपाल को दिया गया ज्ञापन.. pic.twitter.com/9pajM3eBhy
— Vishva Hindu Parishad -VHP (@VHPDigital) October 9, 2022
इस प्रेसनोट में विश्व हिन्दू परिषद ने पुलिस को भी सवालों के घेरे में खड़ा करते हुए लोगों की सुनवाई न करने की शिकायतों से उन्हें रूबरू करवाया। विहिप ने इस बाबत केरल पुलिस का हवाला दिया, जहाँ कई पुलिसकर्मियों पर अंदर ही अंदर PFI की मदद का आरोप लगा था। प्रेसनोट में दिल्ली की केजरीवाल सरकार को हिन्दू विरोधी बताने के साथ जिहादी तत्वों को बढ़ावा देने वाली भी बताया गया है।