उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक कुत्ते की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक व्यक्ति ने गली के एक आवारा कुत्ते की दोनों टाँगों को पकड़ रखा है। वह कुत्ते को कई बार जमीन और दीवाल पर पटकता है। शनिवार (15 जून, 2024) को पुलिस ने इस घटना की FIR दर्ज कर ली है। आरोपित का नाम शावेज है। शावेज पहले भी कई कुत्तों को इसी तरह की बेरहमी से मार चुका है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
यह घटना बागपत जिले के थाना क्षेत्र बड़ौत की है। यहाँ शनिवार को छपरौली चुंगी के रहने वाले जयकुमार ने पुलिस ने शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में उन्होंने बताया कि बड़ौत की मदीना मस्जिद के पास रहने वाले शावेज ने एक कुत्ते के खिलाफ क्रूरता की तमाम सीमाएँ लाँघ दी हैं। उसने गली में घूम रहे एक आवारा कुत्ते को पहले पकड़ा फिर बीच सड़क पर उसे तब तक पटकता रहा जब तक उसकी हड्डियाँ और पसलियाँ टूट नहीं गईं। शिकायतकर्ता के मुताबिक, शावेज पहले भी कई कुत्तों को इसी तरह से पटक कर मार चुका है। ऑपइंडिया के पास FIR कॉपी मौजूद है।
— Baghpat Police (@baghpatpolice) June 16, 2024
इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सफेद रंग की बनियान पहने शावेज ने काले रंग के एक कुत्ते को पकड़ रखा है। आसपास कुछ अन्य कुत्ते भी दिखाई दे रहे हैं। वह सड़क पर कुत्ते को कई बार अलग-अलग जगह पटक रहा है। कुछ ही देर में कुत्ता मरणासन्न हो जाता है। दूर रखे किसी व्यक्ति ने शावेज के इस करतूत की वीडियो बना डाली। पुलिस ने शावेज के खिलाफ IPC की धारा 429 के साथ पशु क्रूरता निवारण 1960 के सेक्शन 3/11 के तहत FIR दर्ज कर ली है। डिप्टी एसपी बड़ौत के मुताबिक, आरोपित के खिलाफ जाँच व अन्य कानूनी कार्रवाई की जा रही है।