Wednesday, June 26, 2024
Homeदेश-समाजकुत्ते का पाँव पकड़ा, जमीन और दीवार पर जोर-जोर से पटका, टूट गई हड्डी-पसली......

कुत्ते का पाँव पकड़ा, जमीन और दीवार पर जोर-जोर से पटका, टूट गई हड्डी-पसली… शावेज की क्रूरता का वीडियो हुआ वायरल, पहले भी कर चुका है ऐसी करतूत

यह घटना बागपत जिले के थाना क्षेत्र बड़ौत की है। यहाँ शनिवार को छपरौली चुंगी के रहने वाले जयकुमार ने पुलिस ने शिकायत दर्ज करवाई है।

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक कुत्ते की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक व्यक्ति ने गली के एक आवारा कुत्ते की दोनों टाँगों को पकड़ रखा है। वह कुत्ते को कई बार जमीन और दीवाल पर पटकता है। शनिवार (15 जून, 2024) को पुलिस ने इस घटना की FIR दर्ज कर ली है। आरोपित का नाम शावेज है। शावेज पहले भी कई कुत्तों को इसी तरह की बेरहमी से मार चुका है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

यह घटना बागपत जिले के थाना क्षेत्र बड़ौत की है। यहाँ शनिवार को छपरौली चुंगी के रहने वाले जयकुमार ने पुलिस ने शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में उन्होंने बताया कि बड़ौत की मदीना मस्जिद के पास रहने वाले शावेज ने एक कुत्ते के खिलाफ क्रूरता की तमाम सीमाएँ लाँघ दी हैं। उसने गली में घूम रहे एक आवारा कुत्ते को पहले पकड़ा फिर बीच सड़क पर उसे तब तक पटकता रहा जब तक उसकी हड्डियाँ और पसलियाँ टूट नहीं गईं। शिकायतकर्ता के मुताबिक, शावेज पहले भी कई कुत्तों को इसी तरह से पटक कर मार चुका है। ऑपइंडिया के पास FIR कॉपी मौजूद है।

इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सफेद रंग की बनियान पहने शावेज ने काले रंग के एक कुत्ते को पकड़ रखा है। आसपास कुछ अन्य कुत्ते भी दिखाई दे रहे हैं। वह सड़क पर कुत्ते को कई बार अलग-अलग जगह पटक रहा है। कुछ ही देर में कुत्ता मरणासन्न हो जाता है। दूर रखे किसी व्यक्ति ने शावेज के इस करतूत की वीडियो बना डाली। पुलिस ने शावेज के खिलाफ IPC की धारा 429 के साथ पशु क्रूरता निवारण 1960 के सेक्शन 3/11 के तहत FIR दर्ज कर ली है। डिप्टी एसपी बड़ौत के मुताबिक, आरोपित के खिलाफ जाँच व अन्य कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘बड़ी संख्या में OBC ने दलितों से किया भेदभाव’: जिस वकील के दिमाग की उपज है राहुल गाँधी वाला ‘छोटा संविधान’, वो SC-ST आरक्षण...

अधिवक्ता गोपाल शंकरनारायणन SC-ST आरक्षण में क्रीमीलेयर लाने के पक्ष में हैं, क्योंकि उनका मानना है कि इस वर्ग का छोटा का अभिजात्य समूह जो वास्तव में पिछड़े व वंचित हैं उन तक लाभ नहीं पहुँचने दे रहा है।

क्या है भारत और बांग्लादेश के बीच का तीस्ता समझौता, क्यों अनदेखी का आरोप लगा रहीं ममता बनर्जी: जानिए केंद्र ने पश्चिम बंगाल की...

इससे पहले यूपीए सरकार के दौरान भारत और बांग्लादेश के बीच तीस्ता के पानी को लेकर लगभग सहमति बन गई थी। इसके अंतर्गत बांग्लादेश को तीस्ता का 37.5% पानी और भारत को 42.5% पानी दिसम्बर से मार्च के बीच मिलना था।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -