Saturday, April 26, 2025
Homeदेश-समाजकुत्ते का पाँव पकड़ा, जमीन और दीवार पर जोर-जोर से पटका, टूट गई हड्डी-पसली......

कुत्ते का पाँव पकड़ा, जमीन और दीवार पर जोर-जोर से पटका, टूट गई हड्डी-पसली… शावेज की क्रूरता का वीडियो हुआ वायरल, पहले भी कर चुका है ऐसी करतूत

यह घटना बागपत जिले के थाना क्षेत्र बड़ौत की है। यहाँ शनिवार को छपरौली चुंगी के रहने वाले जयकुमार ने पुलिस ने शिकायत दर्ज करवाई है।

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक कुत्ते की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक व्यक्ति ने गली के एक आवारा कुत्ते की दोनों टाँगों को पकड़ रखा है। वह कुत्ते को कई बार जमीन और दीवाल पर पटकता है। शनिवार (15 जून, 2024) को पुलिस ने इस घटना की FIR दर्ज कर ली है। आरोपित का नाम शावेज है। शावेज पहले भी कई कुत्तों को इसी तरह की बेरहमी से मार चुका है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

यह घटना बागपत जिले के थाना क्षेत्र बड़ौत की है। यहाँ शनिवार को छपरौली चुंगी के रहने वाले जयकुमार ने पुलिस ने शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में उन्होंने बताया कि बड़ौत की मदीना मस्जिद के पास रहने वाले शावेज ने एक कुत्ते के खिलाफ क्रूरता की तमाम सीमाएँ लाँघ दी हैं। उसने गली में घूम रहे एक आवारा कुत्ते को पहले पकड़ा फिर बीच सड़क पर उसे तब तक पटकता रहा जब तक उसकी हड्डियाँ और पसलियाँ टूट नहीं गईं। शिकायतकर्ता के मुताबिक, शावेज पहले भी कई कुत्तों को इसी तरह से पटक कर मार चुका है। ऑपइंडिया के पास FIR कॉपी मौजूद है।

इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सफेद रंग की बनियान पहने शावेज ने काले रंग के एक कुत्ते को पकड़ रखा है। आसपास कुछ अन्य कुत्ते भी दिखाई दे रहे हैं। वह सड़क पर कुत्ते को कई बार अलग-अलग जगह पटक रहा है। कुछ ही देर में कुत्ता मरणासन्न हो जाता है। दूर रखे किसी व्यक्ति ने शावेज के इस करतूत की वीडियो बना डाली। पुलिस ने शावेज के खिलाफ IPC की धारा 429 के साथ पशु क्रूरता निवारण 1960 के सेक्शन 3/11 के तहत FIR दर्ज कर ली है। डिप्टी एसपी बड़ौत के मुताबिक, आरोपित के खिलाफ जाँच व अन्य कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कौन कहता है आतंकियों का नहीं होता मजहब, एक-एक कर पढ़िए ये 14 नाम: सारे कश्मीर के, सारे मुस्लिम

पहलगाम हमले में शामिल पाँच आतंकियों की पहचान पहले ही हो चुकी है, जिनमें तीन पाकिस्तानी आतंकी आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा और दो स्थानीय आतंकी आदिल गुरी और अहसन शामिल हैं।

धनबाद से ATS ने महिला सहित 6 आतंकियों को दबोचा, पहलगाम हमले से जुड़ सकते हैं तार: वासेपुर से युसुफ और कौसर को पकड़ा,...

छापेमारी में दो पिस्तौल, 12 कारतूस, लैपटॉप, मोबाइल फोन, पेन ड्राइव, और भड़काऊ धार्मिक किताबें मिलीं। वासेपुर के नूरी मस्जिद और शमशेर नगर में सबसे ज्यादा सामान बरामद हुआ।
- विज्ञापन -