Monday, December 23, 2024
Homeदेश-समाजतबलीगी जमात के युवक से किया लव मैरिज, कोरोना के डर से ग्रामीणों ने...

तबलीगी जमात के युवक से किया लव मैरिज, कोरोना के डर से ग्रामीणों ने दामाद को गाँव में घुसने पर लगाया प्रतिबंध

तबलीगी जमात के युवक से प्रेम विवाह करने वाली महिला को मालूम ही नहीं है कि उसके पति का स्थायी पता क्या है या उसकी सही पहचान क्या है? जिसे देखकर गाँव वालों की चिंता बढ़ गई है और इस बात पर चर्चा होने लगी है कि बाहर के लड़के गाँव की भोली-भाली लड़कियों को प्रेम जाल में फाँस लेते हैं और फिर उनसे विवाह भी कर लेते हैं।

छत्तीसगढ़ के जशपुरनगर के फरसाबहार इलाके में तबलीगी जमात से जुड़े होने के कारण एक युवक को गाँव में प्रवेश देने से मना कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक, युवक बंगाल का रहने वाला है। मगर, कुछ समय पहले कोरंगामाल गाँव में काम करने आया और गाँव की एक महिला से प्रेम विवाह करके यही बस गया। इसके बाद बीच-बीच में उसका बंगाल आना-जाना लगा रहता था। लेकिन कोरोना के फैलने के बाद जब ग्रामीणों को उसके तबलीगी जमात से जुड़े होने की सूचना मिली। तो गाँव वालों ने फौरन पंचायत करके उसकी एंट्री गाँव में हमेशा के लिए बंद कर दी और पुलिस के सामने आरोप लगाया कि वो बांग्लादेश का है। हालाँकि, अभी तक छानबीन में उसके बांग्लादेशी होने का सबूत नहीं मिला है। 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, व्यक्ति के तबलीगी जमात से जुड़ी सूचना मिलने के बाद गाँव वालों ने उसकी गर्भवती पत्नी व दो बच्चों को क्वारंटाइन कर दिया है। साथ ही उनकी निगरानी भी की जा रही है। गाँववालों ने किसी भी कीमत पर युवक को गाँव में न घुसने देने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि जमाती युवक ने कुछ दिन पहले अपनी बीवी को गाँव लौटने की बात बताई थी। जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और ग्रामीणों ने भी पंचायत करके अपना फैसला सुना दिया।

दैनिक भास्कर में प्रकाशित संबंधित खबर

फरसाबहार के एसडीएम एसएन भगत के मुताबिक, जमात से जुड़े एक युवक की कोरंगामाल गाँव में पत्नी के पास लौटने की उन्हें सूचना मिली थी। सूचना पर उन्होंने जब गाँव पहुँचकर जाँच की तो पता चला युवक तो कई महीनों से गाँव ही नहीं आया। लेकिन इस जानकारी के बाद टीम सतर्क हो गई और निगरानी बनी हुई है। यदि युवक लौटता है तो उसे पहले क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाएगा। गाँव वाले भी इसे लेकर काफी सतर्क हैं।

बता दें, तबलीगी जमात के युवक के गाँव में न मिलने के बाद उसकी गर्भवती बीवी से पूछताछ में कई हैरान करने वाली बातें सामने आई हैं। जैसे कि महिला को मालूम ही नहीं है कि उसके पति का स्थायी पता क्या है या उसकी सही पहचान क्या है? जिसे देखकर गाँव वालों की चिंता बढ़ गई है और इस बात पर चर्चा होने लगी है कि बाहर के लड़के गाँव की भोली-भाली लड़कियों को प्रेम जाल में फाँस लेते हैं और फिर उनसे विवाह भी कर लेते हैं। गाँव वालों का कहना है कि अगर महिला का पति लौटता है तो उससे कोरोना फैलने का डर होगा। इसलिए उसे गाँव में किसी भी हाल में घुसने नहीं दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि इस खबर के फैलने के बाद जिले के अन्य गाँवों में भी बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। ग्रामीणों ने अपने गाँव के मुख्य द्वारा पर बैरियर लगाए हैं और इसका ध्यान दिया जा रहा है कि ये ओडिशा व झारखंड से सटे इस गाँव के बैरियर केवल अतिआवश्यक कामों के लिए खोले जाएँ। सूचना है कि दोनो राज्यों की सीमा पर बने राहत कैंप में लोग पैदल चलकर आ रहे हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

इस्लामी लुटेरे अहमद शाह अब्दाली को रोका, मुगल हो या अंग्रेज सबसे लड़े: जूनागढ़ के निजाम ने जहर देकर हिंदू संन्यासियों को मारा, जो...

जूना अखाड़े के संन्यासियों ने इस्लामी लुटेरे अहमद शाह अब्दाली और जूनागढ़ के निजाम को धूल चटाया और अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह किया।

मौलाना की बेटी ने 12 साल की उम्र में छोड़ा घर, बन गई शांति देवी: स्वामी श्रद्धानंद के अभियान से हिरोइन तबस्सुम की माँ...

अजहरी बेगम के शांति देवी बनने के बाद इस्लामी कट्टरपंथी भड़क गए। उन्होंने अपने मजहब के लोगों को स्वामी जी के खिलाफ भड़काना शुरू किया और 23 दिसंबर अब्दुल रशीद ने आकर उनकी हत्या की।
- विज्ञापन -