पश्चिम बंगाल में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच हफ्तेभर में 300 से अधिक नर्सों ने निजी अस्पतालों से इस्तीफा दिया है। त्यागपत्र देने वाली मणिपुर समेत देश के अन्य हिस्सों की नर्सें अपने घरों के लिए लौट गई हैं। इसके बाद राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं के चरमराने का अंदेशा बढ़ गया है।
पूर्वी भारत के अस्पताल संघ (एएचईआई) ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा को पत्र लिख मामले में हस्तक्षेप करने की माँग की है।#WestBengal #healthcareworkershttps://t.co/3PNChrcNJi
— स्वराज्य (@SwarajyaHindi) May 17, 2020
स्वराज्य की रिपोर्ट के मुताबिक निजी अस्पतालों के सूत्रों ने बताया कि इस सप्ताह की शुरुआत में करीब 185 नर्सें मणिपुर रवाना हुईं। शनिवार (16 मई, 2020) को 169 नर्सों ने नौकरी छोड़ दी। इनमें 92 मणिपुर, 43 त्रिपुरा, 32 ओडिशा और दो झारखंड की रहने वाली नर्सें अपने घरों के लिए लौट गईं।
अब इस मामले को लेकर एसोसिएशन ऑफ हॉस्पिटल्स ऑफ ईस्टर्न इंडिया (एएचईआई) ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा को पत्र लिखा है और इस मामले में हस्तक्षेप करने की माँग की है। एचईआई अध्यक्ष प्रदीप लाल मेहता ने मुख्य सचिव को लिखे अपने पत्र में कहा है कि वे क्यों जा रही हैं, इसकी सही वजह नहीं पता। फिर भी हमने अन्य नर्सों से पता किया कि मणिपुर सरकार उन्हें आकर्षक पेशकश कर रही है।
वहीं मणिपुर के मुख्यमंत्री नांगथोमबम बीरेन सिंह ने बताया कि राज्य सरकार की तरफ से इस तरह की कोई सलाह जारी नहीं की गई। उन्होंने कहा, “हम किसी को वापस आने को नहीं बोल रहे हैं। कोलकाता, दिल्ली और चेन्नई में मरीजों की सेवा करते हुए हम उन पर गर्व महसूस करते हैं। हमने पहले ही कहा था कि कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए उन्हें मुआवजा देंगे और पुरस्कृत करेंगे।”
मणिपुर रवाना होने वाली एक नर्स ने कहा, “सुरक्षा चिंताओं और माता-पिता के दबाव की वजह से हम नौकरी छोड़ रहे हैं। माता-पिता चिंतित हैं और हम तनावग्रस्त हैं, क्योंकि यहाँ मामले हर दिन बढ़ रहे हैं। हमारा हरा-भरा राज्य है और हम वापस जाने की इच्छा रखते हैं। हमारी सरकार मदद कर रही है। परिवार और माता-पिता हमारी प्राथमिकता हैं।”
एक निजी अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान पहले से ही अस्पतालों में नर्सों की कमी है और ऐसे में इन नर्सों के चले जाने से एक बड़ी समस्या पैदा होगी।
आपको बता दें कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिम बंगाल में कोरोना से मरने वालों की संख्या 232, जबकि इससे संक्रमित लोगों की संख्या 2576 हो गई है।