Sunday, December 22, 2024
Homeदेश-समाजपश्चिम बंगाल के बेलडांगा में हिंदुओं पर हमले के बाद से हालात तनावपूर्ण, इंटरनेट...

पश्चिम बंगाल के बेलडांगा में हिंदुओं पर हमले के बाद से हालात तनावपूर्ण, इंटरनेट बंद: राज्यपाल ने ममता सरकार से माँगी रिपोर्ट

मीडिया द्वारा जारी आँकड़ों में सिर्फ 6 लोगों के घायल होने की पुष्टि की गई है। पुलिस का दावा है कि इस हिंसा में कोई जान नहीं गई। इस बीच, राज्यपाल ने ममता सरकार से रिपोर्ट माँगी है।

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहद चिंताजनक बनी हुई है। शनिवार (16 नवंबर) को कथित ‘ईशनिंदा’ का आरोप लगाते हुए इस्लामी कट्टरपंथियों की भीड़ ने हिंदू घरों पर हमले किए, जिससे इलाके में तनाव फैल गया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस्लामी कट्टरपंथियों की भीड़ ने बड़े पैमाने पर हिंसा, तोड़फोड़ और आगजनी की। बेलडांगा के एक व्यक्ति पहचान न बताने की शर्त पर बताया कि घटनास्थल पर देसी बम फेंके गए और 20 से अधिक हिंदू घायल हुए। हालाँकि मीडिया द्वारा जारी आँकड़ों में सिर्फ 6 लोगों के घायल होने की पुष्टि की गई है। पुलिस का दावा है कि इस हिंसा में कोई जान नहीं गई।

घटनास्थल पर अब तक 17 गिरफ्तारियाँ हुई हैं, जिनमें से 8 आरोपितों को स्थानीय अदालत में पेश किया गया है।

स्थानीय प्रशासन ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 167 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है, जिससे पाँच से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगाई गई है। इंटरनेट सेवाएँ अभी भी निलंबित हैं।

तृणमूल कॉन्ग्रेस (टीएमसी) सरकार के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया है कि बेलडांगा में स्थिति सामान्य हो गई है, लेकिन स्थानीय सूत्रों ने इस दावे को खारिज किया है।

टीएमसी नेता कुणाल घोष ने सोमवार (18 नवंबर 2024) को कहा, “बेलडांगा में एक भड़काऊ घटना के कारण हिंसा हुई। हालाँकि, अब वहाँ शांति है। कुछ ‘दुष्ट ताकतें’ लोगों को भड़काने की कोशिश कर रही हैं।” उन्होंने दावा किया कि यही दुष्ट ताकतें भ्रम फैला रही हैं और हिंसा के लिए जिम्मेदार हैं।

सूत्रों के मुताबिक, इंटरनेट सेवाएँ बंद होने की वजह से हिंसा के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर नहीं पहुँच पा रही हैं, जिससे घटना की पूरी सच्चाई बाहर नहीं आ रही।

इसी बीच, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने ममता बनर्जी से इस घटना पर ‘कार्रवाई रिपोर्ट’ माँगी है। पीटीआई से बातचीत में एक अधिकारी ने बताया कि “राज्यपाल ने मुख्यमंत्री से तुरंत कार्रवाई रिपोर्ट माँगी है। वह इस घटना से बेहद आहत हैं और अपनी नाराजगी जाहिर की है। यदि आवश्यकता पड़ी, तो राज्यपाल बेलडांगा का दौरा कर सकते हैं।”

राज्यपाल सीवी आनंद बोस इस मामले पर राजभवन से नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने अपनी बाकी सभी व्यस्तताएँ रद्द कर दी हैं ताकि बेलडांगा की स्थिति का पूरा जायजा लिया जा सके।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘गृहयुद्ध छेड़ना चाहते हैं राहुल गाँधी’: कॉन्ग्रेस नेता को 7 जनवरी को बरेली की कोर्ट में हाजिर होने का आदेश, सरकार बनने पर जाति...

राहुल गाँधी ने अपनी पार्टी का प्रचार करते हुए कहा था कि यदि कॉन्ग्रेस केंद्र में सरकार बनाती है, तो वह वित्तीय और संस्थागत सर्वेक्षण करेगी।

कानपुर में 120 मंदिर बंद मिले: जिन्होंने देवस्थल को बिरयानी की दुकान से लेकर बना दिया कूड़ाघर… वे अब कह रहे हमने कब्जा नहीं...

कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने एलान किया है कि सभी मंदिरों को कब्ज़ा मुक्त करवा के वहाँ विधि-विधान से पूजापाठ शुरू की जाएगी
- विज्ञापन -