मुंबई के एक शिवसेना नेता को महिला द्वारा चप्पलों से पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। पिटाई एक ऑटो रिक्शे के अंदर हो रही है। घटना पूरी विरार इलाके की बताई जा रही है। पिटाई के बाद महिला ने आरोपित के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई है। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है। घटना शनिवार (29 जनवरी, 2022) की है।
कॉल कर सेक्स की मांग करने वाले विरार इलाके के #शिवसेना विभागप्रमुख जितेंद्र अनंत खाडे की एक महिला ने चपल से की पिटाई,
— Indrajeet chaubey (@indrajeet8080) January 29, 2022
पुलिस न मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है,मामला दर्ज होने के बाद से फरार है आरोपी।@Dwalsepatil@ShivSena @mieknathshinde @AUThackeray @Palghar_Police pic.twitter.com/6Q7r4ka2K3
आरोपित का नाम जितेंद्र अनंत खाड़े उर्फ़ जीतू बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जीतू शिवसेना के संभाग प्रमुख हैं। घटना के दिन एक ऑटो में बैठे जीतू को एक महिला के साथ एक अन्य युवक ने पीटना शुरू कर दिया। पिटाई करने वाली महिला ने बताया, “ये मुझसे फोन पर गंदी-गंदी बातें करता था। मुझ से आइटम भेजने के लिए बोलता था। मैंने शुरू में इसकी हरकतों को इग्नोर किया। इसका नंबर भी ब्लॉक कर दिया। फिर इसने मुझे नए नम्बरों से फोन कर के परेशान करना शुरू कर दिया। आए इन की दिक्कतों के बाद मैंने इसको सबक सिखाने की ठान ली थी। इसे मैंने विवर में खोज निकाला।”
पीड़िता ने आगे बताया, “मैं विरार में रहती हूँ। 10 – 12 साल से ऑटो चला कर अपना परिवार चला रही हूँ। जीतू ने मुझे 5 बार फोन किया। मुझ से अश्लील बातें। की। ये ऐसा किसी और के साथ न करे इसलिए मैंने इसको सबके आगे पीटा है। मुझे मेरे किए पर कोई पछतावा नहीं।” एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक शिवसेना के पालघर उप जिलाप्रमुख दिलीप पिंपले ने कहा, “जीतू की इस हरकत का हम समर्थन नहीं करते। उन पर कार्रवाई के लिए हम वरिष्ठ अधिकारियों से बात की जाएगी।”