राजस्थान के कोटा जिले में एक महिला को कुछ लोगों द्वारा बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो कोटा के सुकेत थानाक्षेत्र का है। विवाद रुपए के लेन-देन से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार घटना शनिवार (6 नवम्बर 2021) की है। बुरी तरह से घायल महिला को झालावाड़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हमले का आरोपित मंज़ूर अली को बताया जा रहा।
यह वीडियो घटना स्थल पर मौजूद CCTV फुटेज का हिस्सा है। भारतीय जनता पार्टी के नेता लक्ष्मीकांत भरद्वाज ने इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है, “कोटा, राजस्थान की नंदू बाई अस्पताल में ज़िंदगी की जंग लड़ रही है। उन्हें जानवर की तरह मारने वाले मंज़ूर अली और उसके साथी हैं। इन जानवरों से आपके राज में ये लड़ नहीं सकी प्रियंका गाँधी जी।”
कोटा , राजस्थान की नंदू बाई अस्पताल में ज़िंदगी की जंग लड़ रही है । उन्हें जानवर की तरह मारने वाले मंज़ूर अली और उसके साथी हैं ।
— Laxmikant bhardwaj (@lkantbhardwaj) November 8, 2021
इन जानवरों से आपके राज में ये लड़ नहीं सकी @priyankagandhi जी 👇 pic.twitter.com/wK3UuIcbVD
लक्ष्मीकांत भारद्वाज के ट्वीट पर राजस्थान पुलिस ने कोटा पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए थे। लेकिन कोटा सिटी पुलिस को वीडियो के बारे में जानकारी ही नहीं थी। कोटा पुलिस ने भाजपा नेता से ही सवाल कर लिया कि वो वीडियो के स्थान की जानकारी उन्हें दें। कोटा पुलिस ने दोपहर 2.12 पर लिखा है कि उक्त घटना किस थानाक्षेत्र की है, डीएम पर साझा करें।
उक्त घटना किस थाना क्षेत्र की है, डीएम पर साझा करें।
— KotaCity Police (@KotaPolice) November 8, 2021
असल में यह मामला कोटा सिटी का न हो कर कोटा देहात का था। बाद में कोटा सिटी पुलिस ने घटना में कोटा देहात क्षेत्र पुलिस को टैग किया।
@spkotarural
— KotaCity Police (@KotaPolice) November 8, 2021
Kota pic.twitter.com/IfGZNhDsEN
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीड़िता का नाम नंदू बाई है। उन्होंने अपने पड़ोसी मकसूद उर्फ़ मंजूर को जरूरत के समय कुछ रुपए उधार दिए थे। इसी को जब वो वापस माँगने पहुँची तब मकसूद ने नंदू बाई पर हमला कर दिया। मकसूद का बेटा भी अपने अब्बा के साथ महिला को पीटने में शामिल हो गया। इस हमले के लिए आरोपित बाप बेटों ने लाठी-डंडे का इस्तेमाल किया। महिला को बुरी तरह से जमीन पर पटका भी गया।
खुद के बचाव के लिए नंदू बाई ने बहुत प्रयास किया लेकिन वो नाकाफ़ी रहा। कोटा देहात पुलिस ने आधिकारिक रूप से बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। अब तक एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। दूसरे की तलाश की जा रही है। सुकेत थानाध्यक्ष ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उनके अनुसार महिला और मकसूद दोनों हाट बाज़ार के निवासी हैं। मकसूद ख़ान मज़दूरी करता है।
रुपयों के लेनदेन को लेकर मारपीट हुई है मजरूब महिला की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है एवं अन्य आरोपियों की तलाश जा रही है, अग्रिम अनुसंधान जारी है.
— kota rural police (@spkotarural) November 8, 2021