संकट से जूझ रहे यश बैंक पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारण ने अपना बयान जारी करते हुए ग्राहकों से अपील की है कि किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है सभी ग्राहकों का पैसा बैंक में पूरी तरह से सुरक्षित है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, कि मैं RBI गवर्नर के साथ बातचीत कर रही हूँ। किसी को भी कोई नुकसान नहीं होगा। सभी ग्राहकों का पैसा पूरी तरह से सुरक्षित है। इस संकट के दौरान बैंक ग्राहकों को बिल्कुल घबराना नहीं चाहिए। वित्त मंत्री ने आगे कहा कि अगर किसी को इमरजेंसी है तो वो नियमों के तहत ज्यादा रकम भी निकाल सकते हैं। नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी के मुताबिक, कुछ विशेष परिस्थितियों में अकाउंट होल्डर्स अपने खाते से 50,000 रुपए से अधिक रकम विड्रॉ कर सकते हैं।
यस बैंक को लेकर बोली वित्तमंत्री सीतारमण- किसी खाताधारक का पैसा नहीं डूबने देंगे…..#Yes_Bank #Finance_Minister #Nirmala_Sitaraman #Bank #Account_Holder #RBI #Banking #SBI #RBI_India #India https://t.co/61FyCN23yn pic.twitter.com/GMliytPZCk
— NetDakiya हिन्दी (@netdakiyahindi) March 6, 2020
इससे पहले RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि हमने 30 दिनों के लिए यह लिमिट लगाई है। जल्द ही आरबीआई यस बैंक को संकट से निकालने के लिए तेजी से कार्रवाई करेगा। आरबीआई गवर्नर ने कहा, आपको बैंक को समय देना होगा, प्रबंधन द्वारा उठाए जाने वाले जरूरी कदम को उठाने की कोशिश करनी होगी और उन्होंने कोशिश की। जब हमने पाया कि यह कोशिश काम नहीं कर रहा तो आरबीआई ने हस्तक्षेप किया। आपको RBI से बहुत ही जल्द कार्रवाई करने की योजना दिखाई देगी ताकि Yes Bank को पुनर्जीवित किया जा सके।
Reserve Bank of India (RBI) Governor Shaktikanta Das in Mumbai: The 30 days which we have given is the outer limit, you will see very swift action from the RBI to put in place a scheme to revive #YesBank.
— Prasar Bharati News Services (@PBNS_India) March 6, 2020
(File Pic ) pic.twitter.com/GIu4IaQNKY
हालाँकि, भारतीय स्टेट बैंक के बोर्ड ने संकटग्रस्त यस बैंक में निवेश के लिए सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दे दी है। यानी अगर सबकुछ ठीक रहा तो आर्थिक संकट में फँसे यस बैंक में देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI की हिस्सेदारी होगी। गुरुवार को ऐसी खबर आने के बाद यस बैंक के शेयर करीब 26 फीसदी की उछाल के साथ 37 रुपए पर पहुँच गए थे।
गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने यस बैंक पर सख्ती बरतते हुए इससे निकासी की सीमा 50 हजार रुपए निकासी की सीमा तय की है। आरबीआई का ये आदेश अगले एक महीने के लिए है। एनएसई ने यस बैंक के फ्यूचर और ऑप्शन सौदों पर रोक लगा दी है। इसकी वजह से देश भर के यस बैंक ग्राहकों में डर कायम हो गया है और गुरुवार रात कई शहरों में यस बैंक के एटीएम में ग्राहकों की कतारें देखी गईं।
Reserve Bank of India (RBI) puts Yes Bank under moratorium. Withdrawals have been capped at Rs 50,000. pic.twitter.com/RidOCV2Rmp
— ANI (@ANI) March 5, 2020