‘यस बैंक’ के संस्थापक राणा कपूर फ़िलहाल ईडी की कस्टडी में हैं लेकिन उनके परिवार पर जैसे ही जाँच की आँच पहुँची, उनकी बेटी रौशनी कपूर लंदन भागने लगीं। रौशनी को मुंबई एयरपोर्ट पर शिकंजे में लिया गया है, जहाँ से वो ब्रिटिश एयरवेज़ से लंदन जाने की फ़िराक़ में थीं। बता दें कि नीरव मोदी और विजय माल्या जैसे भगोड़े भी अभी लंदन में ही हैं और उनके प्रत्यर्पण के लिए भारत सरकार लगी हुई है। राणा कपूर और उनके परिवार, जिसमें पत्नी बिंदु कपूर, बेटियाँ- राखी कपूर टंडन, राधा कपूर और रोशनी कपूर के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया जा चुका है।
राणा कपूर की बेटी रौशनी को मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लंदन जाने से रोका गया। ईडी ने खुलासा किया है कि कपूर, उनकी पत्नी और तीनों बेटियों ने मिल कर 20 फ़र्ज़ी कम्पनियाँ खोल रखी थीं और उन कंपनियों के द्वारा रुपयों की गड़बड़ी की जाती थी। ‘यस बैंक’ से लोन दिलाने के एवज में भारी रक़म वसूली जाती थी। ‘लुक आउट नोटिस’ को नज़रअंदाज़ कर लंदन भागने की कोशिश करने वाली रौशनी ने ईडी और सीबीआई का शक और गहरा कर दिया कि दाल में ज़रूर कुछ काला है।
Just hours after the Enforcement Directorate (ED) took former MD and CEO of Yes Bank Rana Kapoor in custody, his daughter Roshini Kapoor was allegedly stopped by officials at the Mumbai Airport on March 8.https://t.co/louSR6b1TC
— moneycontrol (@moneycontrolcom) March 8, 2020
ईडी ने राणा कपूर की पत्नी बिंदु और उनकी तीनों बेटियों के कई ठिकानों की तलाशी भी ली है। दिल्ली और मुंबई में चले इस तलाशी अभियान के दौरान राखी कपूर टंडन, राधा कपूर और रोशनी कपूर से पूछताछ भी की गई, जो कई घंटों तक चली।
ईडी ने मुंबई कोर्ट को बताया है कि ‘यस बैंक’ ने डीएचएफएल के 3700 करोड़ मूल्य से भी अधिक के डिबेंचर ख़रीदे। डीबीएचएल ने डोलीट अर्बन वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड को 600 करोड़ का लोन दिया। इस कम्पनी में राणा कपूर की बेटियाँ बतौर डायरेक्टर कार्यरत हैं।
राणा कपूर की तीनों बेटियों की 20 फर्जी कम्पनियाँ, ₹13000 करोड़ का गबन: CBI ने दर्ज किया मामला
ऐसे ही नहीं डूब गया यस बैंक, प्रियंका गाँधी की पेंटिंग खरीदने पर राणा कपूर ने खर्चे करोड़ों