उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार (अगस्त 3, 2020) को अयोध्या का दौरा कर 5 अगस्त को होने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 500 सालों बाद यह ऐतिहासिक क्षण आया है।
इसके अलावा उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने के लिए चार और पाँच अगस्त को अपने घर में मिट्टी के दीए जलाएँ। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि साधु-संत मंदिरों को सजाएँ, दीपोत्सव के आयोजन के साथ अखंड रामायण का पाठ करें। उन्होंने कहा कि उन लोगों को जरूर याद करें जिन्होंने राम मंदिर के लिये स्वयं का बलिदान कर दिया।
To witness this historic moment, it’s essential that we light earthen lamps at our homes on 4th & 5th August, religious leaders decorate temples, organise ‘deepotsav’ & ‘akhand Ramayan Path’ at temples, and remember their ancestors who sacrificed themselves for Ram Temple: UP CM https://t.co/Xui5C3aJW2
— ANI UP (@ANINewsUP) August 3, 2020
CM योगी आदित्यनाथ ने कहा, “अयोध्या के साथ-साथ देश और दुनिया के लिए एक ऐतिहासिक क्षण होगा जब प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या में लगभग 500 वर्षों की इस परीक्षा के परिणाम के साथ भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण की आधारशिला रखेंगे। इसके महत्व को समझते हुए, यहाँ अयोध्या में कार्यों का अवलोकन करने के लिए मैं स्वयं आया हूँ।”
We’ve made all arrangements to ensure that there is no laxity on any count. Main focus is on #COVID19. The protocol has to be enforced very strictly. Only those who are invited should come here. All devotees want to come but PM will represent all of them: UP CM Yogi Adityanath pic.twitter.com/1cjsObGLzi
— ANI UP (@ANINewsUP) August 3, 2020
उन्होंने आगे कहा, “व्यवस्था आदि देखने, निरीक्षण करने के लिए हम यहाँ आए हैं, कहीं भी कोई कोताही न बरती जाए, हम लोगों ने इसके लिए पूरी तत्परता के साथ तैयारी की है। कोविड-19 के प्रोटोकॉल को मजबूती से लागू करने पर प्रशासन का मुख्य फोकस है।”
Redevleopment and beautification of #Ayodhya Junction Railway station underway.
— ANI UP (@ANINewsUP) August 3, 2020
“Work slowed down due to lockdown. The final result will certainly be very beautiful… Four people made this painting (in pic 2) over a span of 7 days,” says an official. pic.twitter.com/JdtORGDJBV
इस बीच अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास और सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है। अयोध्या रेलवे स्टेशन के विकास का पहला फेज अगले वर्ष जून तक पूरा कर लेने का दावा रेलवे की ओर से किया गया है। एक अधिकारी का कहना है, “लॉकडाउन के कारण काम धीमा हो गया था। अंतिम परिणाम निश्चित रूप से बहुत सुंदर होगा।” उन्होंने भगवान राम की एक तस्वीर की ओर इशारा करते हुए बताया कि चार लोगों ने 7 दिनों के अंदर इस पेंटिंग को बनाया है।
We have also invited Iqbal Ansari (former litigant in Ayodhya land dispute case) and Padma Shri, Mohammed Sharif to the foundation stone laying ceremony: Champat Rai, general secretary of Sri Ramjanmbhoomi Teerth Kshetra trust. #RamTemple pic.twitter.com/wnSzP6DuI0
— ANI UP (@ANINewsUP) August 3, 2020
श्री रामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने भूमि पूजन के लिए भेजे जा रहे निमंत्रण को लेकर कहा, “हमने इकबाल अंसारी और पद्म श्री मोहम्मद शरीफ को शिलान्यास समारोह में आमंत्रित किया है।”
बता दें कि साइकिल मिस्त्री से लावारिस लाशों के मसीहा बने मोहम्मद शरीफ को समाजसेवा के क्षेत्र में पद्मश्री से विभूषित किया गया है। उन्होंने बिना भेदभाव किए करीब 3 हजार हिन्दू और 2 हजार से अधिक मुस्लिम लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार कर समाज सेवा की एक बड़ी मिसाल पेश की है।
शरीफ अब तक एक कब्रिस्तान के पास विषम परिस्थितियों में रह रहे थे। मगर आसरा आवास योजना के अंतर्गत अब उन्हें घर भी मिल गया है। आवास मिलने पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन्हें चिरकाल तक स्वस्थ रहने का आशीर्वाद दिया था।