तमिलनाडु के कोयम्बटूर स्थित जेल में YouTuber सुवुक्कु शंकर की पिटाई का मामला सामने आया है। उन्हें शनिवार (4 मई, 2024) को साइबर अपराध के मामले में तमिलनाडु पुलिस ने गिरफ्तार किया था। अब उनके वकील गोपालकृष्ण ने बताया है कि उनके मुवक्किल को कोयम्बटूर सेन्ट्रल जेल के कर्मचारियों ने पीटा है। बताया जा रहा है कि न्यायिक हिरासत में जेल भेजे जाने के बाद उनके दाएँ हाथ में फ्रैक्चर हुआ है। यहाँ तक कि उनके लिए सही इलाज तक की व्यवस्था उपलब्ध नहीं कराई गई।
काउंसल ने बताया कि शनिवार की रात 10 की संख्या में जेल कर्मचारियों ने YouTuber सुवुक्कु शंकर की आँखों पर पट्टी बाँध दी, उसके बाद इसके बाद उन पर हमला कर दिया गया। हथियार के रूप में प्लास्टिक की पाइपों पर कपड़ा लपेट कर उनका इस्तेमाल किया गया। आरोप है कि इसके बाद उन्हें बिना उनकी इच्छा के पेनकिलर दवाएँ खाने को मजबूर किया गया। सुवुक्कु शंकर को 17 मई तक जुडिशल कस्टडी में भेजा गया है।
वकील गोपालकृष्ण ने बताया कि सोमवार को जब वो सुवुक्कु शंकर से कानूनी सहायता देने के लिए मिलने पहुँचे तो उन्हें इस घटना के बारे में पता चला। जेल में उन्हें प्रताड़ित किए जाने के संबंध में और इस घटना की जाँच कराने के लिए कोर्ट में याचिका भी दायर की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि कोर्ट ने याचिका स्वीकार कर ली है और हमारे पक्ष में निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्राइवेट हॉस्पिटल में YouTuber का इलाज कराए जाने की भी माँग की है।
This cannot be tolerated at any cost .. highly deplorable that the government has allowed savukku Shankar to be physically assaulted. Not done at all !!
— Piyush Manush (@piyushmanush) May 7, 2024
Ensure his safety !! Do not try your silly tricks using psycho senthil Kumar the superintendent of prisons. pic.twitter.com/Ga6k578dOy
इससे पहले सुवुक्कु शंकर जब कडलुर जेल में बंद थे जब वहाँ के सेंथिल कुमार जेल सुपरिटेंडेंट हुआ करता थे, अब वो कोयम्बटूर जेल में पदस्थापित हैं। उन्होंने बताया कि इसी कारण कोयम्बटूर में उन पर केस दर्ज कर के उन्हें टॉर्चर किया जा रहा है। पुलिस पर बदले की भावना से काम करने के आरोप लगे हैं। उन्हें थेनि से गिरफ्तार किया गया। उन पर महिला कॉन्स्टेबलों पर आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला दर्ज किया गया है। वो विजिलेंस डिपार्टमेंट में कार्यरत रहे हैं।
उन्हें 2 शीर्ष अधिकारियों की बातचीत लीक करने के आरोप में 2008 में भी जेल भेजा गया था। मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै बेंच ने अदालत की अवमानना मामले में उन्हें 6 महीने की सज़ा सुनाई थी। YouTube पर उनके चैनल ‘सुवुक्कु मीडिया‘ पर 5.21 लाख सब्सक्राइबर्स हैं और उन्होंने 1700 से भी अधिक वीडियो डाल रखे हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 1.72 लाख और फेसबुक पर 1.25 लाख फॉलोवर्स हैं। अब वकील ने कहा है कि उनकी पिटाई के बाद पूरे शरीर पर जख्म हैं, जेल में उनकी जान को खतरा है।