दिल्ली के जहाँगीरपुरी से कल (7 जून 2022) रात पत्थरबाजी की घटना प्रकाश में आई है। सामने आई वीडियोज में दो तरफ से लोगों को भागते और एक दूसरे पर पत्थर फेंकते देखा जा सकता है। हालात काबू करने के लिए मौके पर पुलिस बल तैनात हुआ। फिलहाल स्थिति शांत है। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। जाँच के बाद बाकी पत्थरबाजों को भी पकड़ा जाएगा।
पुरानी बहस पर हुई पत्थरबाजी
जानकारी के मुताबिक, पूरी घटना बीती रात जहाँगीरपुरी के जे ब्लॉक के महेंद्र पार्क थाना में घटित हुई, जहाँ जहीर नाम का लड़का 2 दिन पुरानी बहस के बदले अपने दोस्तों के साथ 2 लड़कों की तलाश में आया। कथिततौर पर उस दौरान जहीर और उसके सभी दोस्तों ने पी हुई थी। इन लोगों ने अचानक पत्थरबाजी शुरू कर दी और 3 गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद दूसरी ओर से भी पथराव हुआ।
#WATCH | Last night, a CCTV footage in Delhi's Jahangirpuri area surfaced in which people are seen pelting stones. Two people have been arrested.
— ANI (@ANI) June 8, 2022
(Source: CCTV) pic.twitter.com/00kD9E4IKO
सीसीटीवी फुटेज में देख सकते हैं कि सुनसान सड़क पर अचानक से एक ओर से आ रहे लड़कों ने पथराव किया और आगे बढ़ बढ़कर पत्थर फेंके गए। इसके बाद दूसरी तरफ से लड़के आगे आए और उन्होंने भी जमकर पत्थरबाजी की।
An incident of quarrel & stone-pelting was reported in PS Mahendra Park. One Zahir & friends came in search of 2 boys for their argument which took place 2 days back. They were allegedly drunk &threw stones in which glasses of 3 vehicles were damaged: DCP North West Usha Rangnani pic.twitter.com/p50hQarDSo
— ANI (@ANI) June 8, 2022
बता दें कि दिल्ली के जहाँगीरपुरी में पिछले दिनों हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर हुई हिंसा के बाद यहाँ की स्थिति संवेदनशील बनी हुई है। ऐसे में हालिया मामला सुन पुलिस ने फौरन इलाके में अपनी कई टीमों को तैनात किया है। साथ ही कुछ लोग हिरासत में भी लिए गए हैं। हालात शांत रहें इसके लिए पुलिस लगातार इलाके में गश्त कर रही है।
Two people namely Vishal and Veeru residing in Janahgirpuri have been apprehended and others will be arrested soon. There is no communal angle to the quarrel as both the groups belong to the same community. No one was injured in the incident: DCP North West Usha Rangnani
— ANI (@ANI) June 8, 2022
डीसीपी नॉर्थ वेस्ट उषा रंगनानी ने घटना संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि पत्थरबाजी मामले में विशाल और वीरू नाम के दो लड़कों को पकड़ कर गिरफ्तार किया गया है। घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं हैं। दोनों ही गुट एक ही समुदाय से संबंध रखते हैं। घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।