पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई की माँग को लेकर हालात बेकाबू हो गए हैं। इमरान खान के हजारों समर्थकों ने इस्लामाबाद में प्रवेश करते हुए हिंसक झड़पों को अंजाम दिया। श्रीनगर हाईवे पर प्रदर्शनकारियों ने चार रेंजर्स को गाड़ियों से कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। हिंसा में 119 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जबकि 22 वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया।
"Thousands Demand Imran Khan’s Release in Major Pakistan Rally.
— PTI (@PTIofficial) November 26, 2024
The capital of Pakistan is under lockdown as thousands of supporters of jailed former Prime Minister Imran Khan have marched towards Islamabad to demand his release."
Reports:https://t.co/n11smmwbFr… pic.twitter.com/n01kln6pM5
इस प्रदर्शन का नेतृत्व इमरान खान की वाइफ बुशरा बीबी और खैबर-पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर कर रहे हैं। बुशरा बीबी ने वीडियो संदेश में समर्थकों से जुटने की अपील की।
इस बीच, पूरे इस्लामाबाद को सेना के हवाले कर दिया गया है। इस्लामाबाद के संवेदनशील क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाएँ बंद कर दी गई हैं। गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने चेतावनी दी है कि प्रदर्शनकारियों द्वारा रेड जोन पार करने पर सख्त कार्रवाई होगी।