Tuesday, November 26, 2024

इमरान खान की रिहाई के लिए इस्लामाबाद में ‘जंग’, 4 पाकिस्तानी रेंजरों को कार से कुचलकर मारा: हिंसक प्रदर्शनों में 119 पुलिस वाले घायल, दर्जनों गाड़ियाँ खाक

पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई की माँग को लेकर हालात बेकाबू हो गए हैं। इमरान खान के हजारों समर्थकों ने इस्लामाबाद में प्रवेश करते हुए हिंसक झड़पों को अंजाम दिया। श्रीनगर हाईवे पर प्रदर्शनकारियों ने चार रेंजर्स को गाड़ियों से कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। हिंसा में 119 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जबकि 22 वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया।

इस प्रदर्शन का नेतृत्व इमरान खान की वाइफ बुशरा बीबी और खैबर-पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर कर रहे हैं। बुशरा बीबी ने वीडियो संदेश में समर्थकों से जुटने की अपील की।

इस बीच, पूरे इस्लामाबाद को सेना के हवाले कर दिया गया है। इस्लामाबाद के संवेदनशील क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाएँ बंद कर दी गई हैं। गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने चेतावनी दी है कि प्रदर्शनकारियों द्वारा रेड जोन पार करने पर सख्त कार्रवाई होगी।