Friday, February 28, 2025

हाथ-पैर कटे, लाश अधजली… दिल्ली के हिंदू विरोधी दंगों में जिन दिलबर नेगी की हुई निर्मम हत्या, उनके केस में आरोपित शहनवाज बरी, 11 पहले ही छूटे

दिल्ली के हिंदू विरोधी दंगों में मारे गए दिलबर नेगी के केस में आरोपित मोहम्मद शहनवाज को बरी कर दिया गया है। इस मामले में पहले ही 12 आरोपित बरी हो चुके थे।

बता दें कि शहनवाज उर्फ शानू पर आरोप था कि उसने उस दंगाई भी़ड़ के साथ मिलकर एक गोदाम में आग लगाई थी, जिससे दिलबर नेगी का शव क्षत-विक्षत अवस्था में 26 फरवरी 2020 को मिला था।

इस मामले की सुनवाई के दौरान अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश पुलस्त्य प्रामचला ने फैसला सुनाया कि अभियोजन पक्ष अपने आरोपों को साबित करने में विफल रहा है।

अदालत ने कहा कि गवाहों द्वारा शाहनवाज की पहचान एक दंगाई भीड़ के सदस्य के रूप में किए जाने को अविश्वसनीय बताया गया। कई गवाहों ने या तो आरोपित को पहचानने से इनकार कर दिया या उनके बयान अस्पष्ट थे।