Saturday, February 22, 2025

लाहौर के क्रिकेट स्टेडियम में गूँजा भारत का राष्ट्रगान, चैंपियंस ट्रॉफी के बीच पाकिस्तान शर्म से लाल: स्टाफ मैनेजमेंट से हुई गलती, अब लोग ले रहे मजे

पाकिस्तान के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक बड़ी शर्मिंदगी वाला पल आया। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में शनिवार (22 फरवरी 2025) को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मैच से पहले अजीब वाकया हुआ। ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रगान बजाने की बजाय गलती से भारत का राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ बज गया। ये सुनकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और दर्शक हैरान रह गए।

स्टेडियम में कुछ देर के लिए हलचल मच गई, लेकिन आयोजकों ने फौरन अपनी गलती सुधारी और भारतीय राष्ट्रगान को रोककर ऑस्ट्रेलिया का ‘एडवांस ऑस्ट्रेलिया फेयर’ बजाया। ये घटना तब हुई जब पाकिस्तान इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है और लाहौर स्टेडियम को खास तौर पर तैयार किया गया था। सोशल मीडिया पर ये वाकया तेजी से वायरल हो गया और लोग पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की चूक पर हंसते नजर आए।

बता दें कि भारत और पाकिस्तान का बड़ा मुकाबला रविवार (23 फरवरी 2025) को होना है, लेकिन ये दुबई में खेला जाएगा। भारत ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था।