जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में जुबैर अहमद ने 70 वर्षीय विधवा महिला का रेप किया। पीड़ित महिला महाराष्ट्र से पहलगाम घूमने आई थी। यहाँ एक होटल में ठहरी थी। जब महिला कमरे में अकेली थी तब जुबैर कमरे में घुसा और पीड़ित का मुँह कंबल से दबाकर रेप किया। घटना 11 अप्रैल 2025 की है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, रेप करने के बाद जुबैर आसानी से घटनास्थल से फरार भी हो गया। वहीं, महिला को हादसे से गहरे घाव मिले। महिला की एफआईआर पर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार भी कर लिया। इसके बाद आरोपित ने स्थानीय कोर्ट में जमानत की याचिका दायर की।
स्थानीय कोर्ट ने जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि यह समाज की अंतरात्मा को झकझोर देने वाली घटना है। कोर्ट ने कहा, “यह कोई पहला अपराध नहीं है, जिसे नजरअंदाज किया जा सके। बल्कि यह अपराध समाज की बीमार मानसिकता को दर्शाने वाला है।”