Saturday, June 21, 2025

बेंगलुरू भगदड़ मामले में RCB मार्केटिंग हेड निखिल सोसले गिरफ्तार, KSCA के अधिकारी फरार: कमिश्नर बी दयानंद सस्पेंड, सीमांत कुमार सिंह ने संभाला पद

बेंगलुरु में RCB की जीत के जश्न के दौरान हुई भगदड़ के मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके तहत RCB के मार्केटिंग हेड निखिल सोसले को बेंगलुरु एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है।  

निखिल मुंबई भागने की कोशिश कर रहा था। उसके साथ समारोह के आयोजक DNA एंटरटेनमेंट नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड के तीन कर्मचारियों किरण, सुमंत और सुनील मैथ्यू को भी हिरासत में लिया गया है। इन सभी से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) के सचिव और कोषाध्यक्ष की भी तलाश कर रही है, जो फिलहाल फरार हैं। RCB की जीत के बाद बुधवार (4 जून 2025) को चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर जश्न मनाने के दौरान भगदड़ मच गई थी।

आयोजन में भारी भीड़ उमड़ने और अव्यवस्था के कारण 11 लोगों की मौत हो गई और 56 लोग घायल हो गए थे। वहीं, इस घटना के बाद बी दयानंद को सस्पेंड कर सीमांत कुमार सिंह को बेंगलुरु का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है। कार्यभार संभालते ही उन्होंने मामले की जाँच को तेजी से करने के निर्देश दिए हैं।