Sunday, April 20, 2025

‘इंडिया से लड़ाई’ वाले बयान पर राहुल गाँधी को नोटिस, संभल की अदालत ने 4 अप्रैल तक पेश होने के दिए आदेश : लोगों की भावनाएँ आहत करने का लगा आरोप

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी के बयान आए दिन चर्चा का विषय बने रहते हैं। इस बार राहुल गाँधी के ‘हमारी लड़ाई इंडिया से’ वाले बयान पर संभल की जिला अदालत ने नोटिस जारी कर दिया है। अतिरिक्त जिला न्यायाधीश (एडीजे) द्वितीय निर्भय नारायण सिंह ने राहुल गाँधी को 4 अप्रैल तक कोर्ट में पेश होने या जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है।

याचिकाकर्ता हिंदू शक्ति दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष सिमरन गुप्ता ने आरोप लगाया है कि कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी ने 15 जनवरी 2025 को कॉन्ग्रेस मुख्यालय के उद्घाटन के दौरान कहा था, “हमारी लड़ाई बीजेपी या आरएसएस से नहीं, बल्कि इंडियन स्टेट (भारत के संदर्भ में) से है।” गुप्ता का कहना है कि उनके इस बयान से लोगों की भावनाएँ आहत हुई हैं।

सिमरन के अधिवक्ता सचिन गोयल ने कहा, “सिमरन गुप्ता ने राहुल गाँधी के खिलाफ विशेष एमपी/एमएलए कोर्ट में मामला दायर किया था, लेकिन मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) ने अधिकार क्षेत्र के आधार पर इसे खारिज कर दिया था। साथ ही संभल के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से भी शिकायत की थी, लेकिन कार्रवाई न होने के चलते 23 जनवरी को अदालत का रुख किया।