Wednesday, March 26, 2025

कब्जा मुक्त हुई देवभूमि द्वारका, 7 द्वीप पर स्थित 36 ढाँचे तोड़े: गुजरात के मंत्री हर्ष सांघवी ने शेयर किया वीडियो, अवैध मजहबी इमारतें भी समतल

गुजरात में श्रीकृष्ण की नगरी द्वारका के 7 द्वीपों को अतिक्रमण से मुक्त कर दिया गया है। यहाँ अवैध रूप से बनाए गए 36 ढाँचे तोड़ दिए गए हैं। यह कार्रवाई राज्य सरकार ने तेजी के साथ की है। राज्य के गृह राज्य मंत्री ने बताया है कि द्वारका के द्वीप अब अतिक्रमण से 100% मुक्त हैं।

उन्होंने यह दिखाते हुए कुछ वीडियो भी साझा किए हैं। इन वीडियो में दरगाह जैसे कुछ ढाँचे पहले खड़े दिखाई देते हैं, जिन्हें बाद में जमींदोज कर दिया गया है। यह ढाँचे 7 अलग-अलग द्वीपों पर बने हुए थे। इन अतिक्रमण वाले ढांचों ने जमीन का बड़ा हिस्सा कब्जाया हुआ था। द्वारका के बाकी इलाकों में भी अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए सैकड़ों ढाँचे गिराए जा चुके हैं।