पश्चिम बंगाल की पुलिस ने काली पूजा पर हमले के बारे में बोलने वाले एक पत्रकार को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी मंगलवार (5 नवंबर, 2024) को हुई है। पत्रकार का नाम अनन्यो गुप्ता है। अनन्यो पश्चिम बंगाल की खबरें देने वाला पोर्टल ‘मध्यम’ चलाते हैं।
उन्होंने (2 नवंबर) को अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें रजाबाजार और दक्षिणदरी में काली पूजा पंडालों पर हमलों की जानकारी दी गई थी। अनन्यो गुप्ता की गिरफ्तारी पर राज्य के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने आवाज उठाई है।
Madhyom (https://t.co/pX7YnDWHHK) is a West Bengal based news portal which covers news & views and perspective on the present state of affairs in West Bengal.
— Suvendu Adhikari (@SuvenduWB) November 5, 2024
Recently the portal uploaded a video covering the vandalism at a Kali Puja Pandal at Dakshindari area (adjacent to… pic.twitter.com/Bwob9HmlZU
अधिकारी ने लिखा, “काली पूजा पंडाल और मां काली की मूर्ति को अपवित्र करने से बचाने में फेल रही ममता पुलिस ने आज पत्रकार अनन्यो गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। लगता है उनकी गलती सिर्फ इतनी है कि वो सच दिखा रहे थे।”