यूट्यूबर रवीश कुमार ने गुरुवार (9 जनवरी) को राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेटिक उम्मीदवार रहीं कमला हैरिस पर एलन मस्क द्वारा किए गए मज़ाक का फैक चेक करके अपनी ‘पत्रकारिता कौशल’ का प्रदर्शन किया। रविश कुमार को हास्य की कोई समझ नहीं है। उन्होंने मान लिया कि टेस्ला के सीईओ को असली तस्वीरों और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की तस्वीरों के बीच अंतर करना नहीं आता।
Has Ravish Kumar completely lost it?
— Abhishek (@AbhishBanerj) January 10, 2025
Elon Musk tweeted a joke AI image of Kamala Harris in a red coat with Communist emblem on her cap
Everyone knew it was a joke
Seems Ravish took it seriously and is accusing Musk of lying that Kamala actually wears Communist uniform
LOL pic.twitter.com/203WlTax2b
इस यूट्यूबर ने पूरी गंभीरता से दावा किया, “एलन मस्क ने यह तस्वीर ट्वीट की है, जिसमें कमला हैरिस लाल रंग की कोट में खड़ी हैं। टोपी पहनी हैं, जिस पर हंसिया और हथौड़ा बना है। मस्क ने लिखा है कि कमला हैरिस एक दिन कम्युनिस्ट तानाशाह बनना चाहती हैं। वो ये कपड़े पहनती हैं। साफ था कि ये तस्वीर AI द्वारा बनाई गई थी, फिर भी मस्क ने झूठ बोला कि यह कमला की असली तस्वीर है।”
Kamala vows to be a communist dictator on day one. Can you believe she wears that outfit!? https://t.co/Anu9tKQHXN pic.twitter.com/ISKFXYnSon
— Elon Musk (@elonmusk) September 2, 2024
एलन मस्क ने यह ट्वीट सितंबर 2024 में यानी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से करीब एक महीने पहले पोस्ट किया था। वह दरअसल कमला हैरिस का मजाक उड़ा रहे थे, क्योंकि उन्होंने झूठा दावा किया था कि डोनाल्ड ट्रंप तानाशाह बनना चाहते हैं। इसके बाद मस्क ने कमला पर पलटवार किया था। हालाँकि, रविश कुमार को यह मजाक समझ में ही नहीं आया।