Friday, January 10, 2025

एलन मस्क ने कमला हैरिस की AI तस्वीर पर किया मजाक, मामला रवीश कुमार के सिर के ऊपर से निकला: यूट्यूबर पत्रकार ने फैक्ट चेक करके कराई अपनी जगहँसाई

यूट्यूबर रवीश कुमार ने गुरुवार (9 जनवरी) को राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेटिक उम्मीदवार रहीं कमला हैरिस पर एलन मस्क द्वारा किए गए मज़ाक का फैक चेक करके अपनी ‘पत्रकारिता कौशल’ का प्रदर्शन किया। रविश कुमार को हास्य की कोई समझ नहीं है। उन्होंने मान लिया कि टेस्ला के सीईओ को असली तस्वीरों और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की तस्वीरों के बीच अंतर करना नहीं आता।

इस यूट्यूबर ने पूरी गंभीरता से दावा किया, “एलन मस्क ने यह तस्वीर ट्वीट की है, जिसमें कमला हैरिस लाल रंग की कोट में खड़ी हैं। टोपी पहनी हैं, जिस पर हंसिया और हथौड़ा बना है। मस्क ने लिखा है कि कमला हैरिस एक दिन कम्युनिस्ट तानाशाह बनना चाहती हैं। वो ये कपड़े पहनती हैं। साफ था कि ये तस्वीर AI द्वारा बनाई गई थी, फिर भी मस्क ने झूठ बोला कि यह कमला की असली तस्वीर है।”

एलन मस्क ने यह ट्वीट सितंबर 2024 में यानी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से करीब एक महीने पहले पोस्ट किया था। वह दरअसल कमला हैरिस का मजाक उड़ा रहे थे, क्योंकि उन्होंने झूठा दावा किया था कि डोनाल्ड ट्रंप तानाशाह बनना चाहते हैं। इसके बाद मस्क ने कमला पर पलटवार किया था। हालाँकि, रविश कुमार को यह मजाक समझ में ही नहीं आया।