दिल्ली मोहल्ला क्लीनिक के गलत प्रेस्क्रिप्शन के चलते तीन बच्चों की डिस्ट्रोमेथोर्फन कफ सिरप के साइड इफेक्ट (Side effect of dextromethorphan cough syrup) की वजह से मौत हो गई है। इस मामले में बीजेपी के द्वारा आम आदमी पार्टी को घेरने के बाद दिल्ली सरकार ने तीन डॉक्टरों को टर्मिनेट कर दिया है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया, ”तीन डॉक्टरों को टर्मिनेट कर दिया गया है और इस मामले की जाँच डीएमसी करेगी।”
बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने सोशल मीडिया पर केजरीवाल सरकार पर स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही का आरोप लगाते हुए लिखा, “बच्चों के जीवन से क्यों खिलवाड़ किया अरविंद केजरीवाल। ये दवाई चार साल से कम उम्र के बच्चों को नहीं देनी चाहिए, लेकिन केजरीवाल का मोहल्ला क्लीनिक ये दवाई बिना किसी प्रिस्क्रिप्शन के ही बच्चों को दे रहे हैं।”
बच्चों के जीवन से क्यों किया खिलवाड़ @ArvindKejriwal?#KejriwalKilledChildren pic.twitter.com/D6er9rTu0L
— Adesh Gupta (@adeshguptabjp) December 20, 2021
वहीं, सोशल मीडिया पर भी लोगों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश देखा जा रहा है, जिसके चलते आज दोपहर से ही ट्विटर पर #KejriwalKilledChildren ट्रेड हो रहा है।
.@AamAadmiParty की दिल्ली सरकार फ्री के नाम पर आज दिल्ली के मासूम बच्चों की जान ले रही है।
— Neetu Dabas,(नीतू डबास)🇮🇳 (@INeetuDabas) December 20, 2021
केजरीवाल के मोहल्ला क्लीनिक से दवाई लेने से 3 मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गयी और CM @ArvindKejriwal अपना हत्यारा मुंह लेकर दूसरे राज्यों में वोट मांग रहे हैं। #KejriwalKilledChildren pic.twitter.com/KsXsfsCqrz
बता दें कि दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक में डिस्ट्रोमेथोर्फन कफ सिरप के साइड इफेक्ट वजह से 16 बच्चे बीमार हो गए, जिनमें से 3 बच्चों की मौत हो गई है। जाँच रिपोर्ट आने के बाद केंद्र सरकार के डायरेक्टर जनरल हेल्थ सर्विसेज (DGHS) ने दिल्ली सरकार के डीजीएचएस को निर्देश दिया है कि वह सभी मोहल्ला क्लीनिक और डिस्पेंसरी को नोटिस जारी कर बताए कि चार साल से कम उम्र के बच्चों को डिस्ट्रोमेथोर्फन सिरप प्रिसक्राइब नहीं करे।